For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए क्या है इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट बैंक, मिलती है कई सुविधाएं

आज के समय में बैंक अकाउंट हर किसी की जरूरत है। अच्‍छी बात तो यह है कि किसी भी तरह का सरकारी लाभ हासिल करना है तो आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

|

नई द‍िल्‍ली: आज के समय में बैंक अकाउंट हर किसी की जरूरत है। अच्‍छी बात तो यह है कि किसी भी तरह का सरकारी लाभ हासिल करना है तो आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है। ऐसे में बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना भी जरूरी है। लेकिन मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की टेंशन, डेटा और पैसे की सिक्योरिटी जैसी चिंताएं भी हर किसी के दिमाग में बनी रहती हैं। ऐसे में आप भारतीय डाक के पेमेंट बैंक यानी इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं। मोबाइल प्रेमियों के पास 70 लाख रुपये तक जीतने का मौका, 12 हैं लास्ट डेट ये भी पढ़ें

आईपीपीबी में मिलती है कई सुविधाएं

आईपीपीबी में मिलती है कई सुविधाएं

इस पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलवाने के बाद आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। यह पूरी तरह से डिजिटल अकाउंट है। यानी यह आपके लिए चलता-फिरता बैंक है। इसमें जीरो बैलेंस के साथ अकाउंट खोलने, डोर स्टेप बैंकिंग जैसी कई सुविधाएं मिल सकती हैं। इसके साथ ही इंडिया पोस्ट की इस पेशकश में आपको कई और फीचर्स मिलते हैं। आईपीपीबी एक ऐसा बैंक है जिसके जरिए उन ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग से जोड़ने की कोशिश की गई है, जहां बैंक नहीं हैं। आईपीपीबी में शहरी पोस्ट ऑफिसों में भी खाता खुलवाया जा सकता है। यह पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से अलग है। आईपीपीबी में मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और क्‍यूआर कोड से बैंकिंग की सुविधाएं मिलती है।

जानिए आईपीपीबी की खासियत

जानिए आईपीपीबी की खासियत

  • जानकारी दें कि इसमें 3 तरह क सेविंग अकाउंट है। जिसमें रेग्युलर, बेसिक और डिजिटल अकाउंट है।
  • आप चाहें तो इसमें घर बैठे भी बैंक अकाउंट ओपन करा सकते हैं। इन तीनों ही अकाउंट्स पर ग्राहकों को 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, लेकिन ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होगी।
  • आईपीपीबी में आप जीरो बैलेंस के साथ रेगुलर सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • इसके साथ ही आपको महीने में न्यूनतम राशि मेंटेन करने की भी जरूरत नहीं होती है।
  • इसके लिए आप कितना भी कैश निकाल सकते हैं।
  • इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अकाउंट ओपन करा सकता है।
  • बता दें इसमें यूनिक क्‍यूआर कोड के जरिए आपको किसी भी तरह के पिन या पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • क्‍यूआर कोड के बायोमेट्रिक उपयोग कर ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
  • इसमें आपके हर ट्रांजैक्शन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में एक ओटीपी भेजा जाता है।
  • इसमें डिजिटल अकाउंट की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है।
  • इसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत है। ध्‍यान रहे कि इसके लिए आपका केवाईसी होना जरूरी है।
दूसरे बैंकों से कितना अलग?

दूसरे बैंकों से कितना अलग?

आईपीपीबी भी करीब-करीब दूसरे बैंकों के समान ही है। यहां भी आपको अन्य बैंकों की तरह ही फंड ट्रांसफर, एसएमएस, मिस्ड कॉल बैंक‍िंग, मोबाइल बैंक‍िंग समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके जरिये आप अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

इस तरह पता लगाएं ब्रांच का
आईपीपीबी का कहना है कि वह देश के हर जिले में एक शाखा कम से कम खोलेगा। अगर आप भी अपने जिले में इसकी शाखा का पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए https://ippbonline.com/web/ippb/locate-us पर पहुंच सकते हैं। यहां आपको लिस्ट मिल जाएगी।

जानि‍ए ऑनलाइन कहां करें पता?

जानि‍ए ऑनलाइन कहां करें पता?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कोई भी जानकारी अगर आप ऑनलाइन हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप https://ippbonline.com/web/ippb पर पहुंच सकते हैं।

नया साल: बच्‍चों के बेहतर भविष्य के ल‍िए ऐसे करें निवेश ये भी पढ़ेंनया साल: बच्‍चों के बेहतर भविष्य के ल‍िए ऐसे करें निवेश ये भी पढ़ें

 

English summary

Know What Is India Post Payment Bank Many Facilities Are Available

Do you know that India is a post payment bank and how to open a digital account from it, Read this to know।
Story first published: Saturday, January 4, 2020, 12:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X