For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल प्रेमियों के पास 70 लाख रुपये तक जीतने का मौका, 12 हैं लास्ट डेट

भारत में बदलते समय में अब पैसों की लेनदेन की प्रक्रिया काफी आसान हो गयी है। इसका इकलौता कारण स्मार्टफोन की तेज बिक्री और बढ़ते इस्तेमाल रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारत में बदलते समय में अब पैसों की लेनदेन की प्रक्रिया काफी आसान हो गयी है। इसका इकलौता कारण स्मार्टफोन की तेज बिक्री और बढ़ते इस्तेमाल रहा है। स्मार्टफोन की मदद से लोग आसानी से पैसों का लेन-देन कर लेते हैं। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक अब भी देश में करीब 50 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट करना आसान नहीं है। चोरी हुए मोबाइल को इस नई सेवा से तुरंत करा सकेंगे बंद, जानें प्रक्र‍िया ये भी पढ़ें

यूपीआई के जरिए हर माह 100 करोड़ रुपये का लेन-देन

यूपीआई के जरिए हर माह 100 करोड़ रुपये का लेन-देन

आपको बात दें कि रिपोर्ट के मुताबिक हर माह यूपीआई (यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए 100 करोड़ रुपये का लेन-देन किया जाता है। लेकिन ज्यादातर लेन-देन स्मार्टफोन के जरिए होता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) का दावा है कि फीचर फोन से *99# डायल कर बहुत कम (करीब 5 लाख रुपये) पैसों का लेन-देन होता है। फीचर फोन से यूपीआई के जरिए डिजिटल लेन-देन को आसान बनाने के लिए एनपीसीआई ने CIIE.CO, बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।

झटका: फ‍िर मंहगा हुआ पेट्रोल, जानि‍ए डीजल का कितना बढ़ा रेट ये भी पढ़ेंझटका: फ‍िर मंहगा हुआ पेट्रोल, जानि‍ए डीजल का कितना बढ़ा रेट ये भी पढ़ें

मिलेगा 35 लाख रुपये तक का इनाम

मिलेगा 35 लाख रुपये तक का इनाम

मालूम हो कि इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका नाम ‘Grand Challenge Payments Using Feature Phones' है। यह प्रतियोगिता फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करने के लिए है। इस सिस्टम को बनाने वाले को 35 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस प्रतियोगिता में आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है। विजेता की घोषणा 14 मार्च 2020 को की जाएगी।

कुल तीन व‍िजेता होगे इनाम के हकदार

कुल तीन व‍िजेता होगे इनाम के हकदार

बता दें कि इस प्रति‍योगि‍ता में 3 तीन विजेता चुने जाएंगे। पहला इनाम 50 हजार डॉलर यानी करीब 35,84,275 रुपये, दूसरा 21,50,565 रुपये और तीसरा 14,33,710 रुपये का है। वहीं CIIE.CO और NCPI मिलकर विजेताओं को शॉर्टलिस्ट करेंगे। प्रतियोगी जो समाधान सुझाएंगे उसे चार मानकों पर परखा जाएगा। आसान इस्तेमाल, लेन-देन के अनुभव को बढ़ाना, सिक्योरिटी फीचर और लेन-देन में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उसका ऑटोमेटिक हल। अप्लाई करने व और अधिक जानकारी के लिए grand-challenge.ciie.co पर जा सकते हैं।

बीएसएनएल: 1 रु रोज का लाया प्‍लान, जानि‍ए क्‍या-क्‍या म‍िलेगा इसमें ये भी पढ़ेंबीएसएनएल: 1 रु रोज का लाया प्‍लान, जानि‍ए क्‍या-क्‍या म‍िलेगा इसमें ये भी पढ़ें

English summary

Mobile Lovers Getting Chance To Win Up To Rs 70 Lakh Hurry Up 12 Is The Last Date

About 500 million people in the country are still using feature phones, Digital payment from a feature phone is not easy।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X