For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता पर्सनल लोन, उठाएं लाभ

|

नयी दिल्ली। जिंदगी में अकसर छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती रहती है। ऐसा कोई समय आ जाये जब आपको लोन की जरूरत हो तो आप अलग-अलग विकल्पों पर विचार करने लगते हैं। किसी करीबी से कर्ज लेने से लेकर आपके सामने बीमा पॉलिसी और गोल्ड पर लोन लेने का ऑप्शन होता है। लोन की जरूरत किसी को भी कभी भी पड़ सकती है। इसलिए आपको लोन से जुड़ी अलग-अलग जानकारी रखनी चाहिए ताकि जरूरत के समय आप तुरंत और कम ब्याज दर पर लोन के विकल्प के बारे में जानते हों। लोग जरूरत के समय अकसर पर्सनल लोन का रुख करते हैं। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं या आपकी भविष्य में पर्सनल लोन लेने की योजना है तो हम आपको बताते हैं कि कौन से बैंक में आपको सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलेगा।

आईडीबीआई बैंक में मिलता है सबसे सस्ता लोन

आईडीबीआई बैंक में मिलता है सबसे सस्ता लोन

इस समय यानी जनवरी 2020 के रेट के हिसाब से सबसे सस्ता पर्सनल लोन आईडीबीआई बैंक में मिलता है। 5 साल के लिए 1 लाख रुपये लोन की राशि पर आपको न्यूनतम 9.65 फीसदी की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिलेगा। इसकी अधिकतम ब्याज दर 12.40 फीसदी पर मिलेगा। आईडीबीआई बैंक में आपकी ईएमआई 2108 रुपये से लेकर 2245 रुपये तक होगी। वहीं लोन के लिए टैक्स सहित प्रोसेसिंग फी 1 फीसदी होगी। आइये देखते हैं बाकी बैंकों में है कितनी ब्याज दर।

किस बैंक में कितनी ब्याज दर :
 

किस बैंक में कितनी ब्याज दर :

- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 10.10-14.20 फीसदी
- ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया : 10.30-11.80 फीसदी
- इंडियन बैंक : 10.35-14.80 फीसदी
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 10.50-16.55 फीसदी
- इलाहाबाद बैंक : 10.65-12.15 फीसदी
- कॉर्पोरेशन बैंक : 10.75-12.25 फीसदी
- एचडीएफएसी बैंक : 10.75-21.30 फीसदी
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 10.85-11.85 फीसदी
- यस बैंक : 10.99 फीसदी
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक : 10.99-16.00 फीसदी
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 11.00-11.25 फीसदी
- सिंडिकेट बैंक : 11.00-13.40 फीसदी
- नैनिताल बैंक : 11.15-11.65 फीसदी
- इंडियन ओवरसीज बैंक : 11.25-13.20 फीसदी

पर्सनल लोन के लिए जानें योग्यता

पर्सनल लोन के लिए जानें योग्यता

पर्सनल लोन लेने से पहले आपको इसके लिए योग्यता का पता होना जरूरी है। विभिन्न बैंकों के अलग-अलग नियम होते हैं। नियमों की जानकारी आपको बैंकों की वेबसाइट पर मिलेगी। वैसे इनमें सबसे जरूरी चीजें हैं आय का स्रोत बताना। पर्सनल लोन के लिए आपसे पास नयी सैलेरी स्लिप या आयकर रिटर्न रसीद हो तो बात बन सकती है। आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। बाकी एडरेस प्रूफ, आधार कार्ड, पासपोर्ट, खास कर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत भी पड़ती है।

यह भी पढ़ें - लेना चाहते हैं पर्सनल लोन, पहले जान लीजिए योग्यता

English summary

IDBI Bank is giving the cheapest personal loan avail benefits

On a loan of Rs 1 lakh for 5 years, you will get a personal loan at a minimum interest rate of 9.65%. Its maximum interest rate will be found at 12.40 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X