For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ICICI Bank : लांच किया डिजिटल प्लेटफॉर्म Stack, जानें फायदे

देश और दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस का प्रकोप और खौफ दोनों तेजी से बढ़ता जा रहा है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश और दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस का प्रकोप और खौफ दोनों तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को ग्राहकों के लिए यह प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जिससे आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अब बिना ब्रांच विजिट किये घर बैठे ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस बैंक ने शुरू की खास सुविधा, 24 घंटे ले पाएंगे चेकबुक, ATM-डेबिट कार्ड ये भी पढ़ें

ICICI Bank : लांच किया डिजिटल प्लेटफॉर्म Stack, जानें फायदे

ग्राहक अब घर बैठे उठा सकते हैं बैंकिग सेवाओं का लाभ
जी हां निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने कल यानि मंगलवार को बेहद व्यापक डिजिटल बैंकिंग सेवाएं तथा एपीआई प्लेटफॉर्म 'आईसीआईसीआई स्टैक' लॉन्च किया। बैंक के इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक अब घर बैठे खाता खुलवाने से लेकर, लोन, पेमेंट, इन्वेस्टमेंट और सुरक्षा समाधान जैसे करीब सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बता दें क‍ि इसका मकसद कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर रिटेलर्स, मर्चेन्ट्स, फिनटेक्स, बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों, कॉर्पोरेट्स सहित रिटेल तथा बिजनस कस्टमर्स को बिना किसी बाधा के घर बैठे बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराना है।

मोबाइल फोन से उठाएं बैंकिंग सेवाओं का लाभ

मोबाइल फोन से उठाएं बैंकिंग सेवाओं का लाभ

बैंक का कहना है कि उसके इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी बैंकिंग सेवाएं भी हैं, जो इंडस्ट्री में पहली बार ग्राहकों को घर बैठे मिल सकेंगी। ग्राहक बैंक के इस नए प्लेटफॉर्म की बैंकिंग सेवाओं का लाभ मोबाइल फोन से भी उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई स्टैक करीब 500 सेवाएं मुहैया करा रहा है, जिनमें ग्राहकों की बैंकिंग की तमाम आवश्यकताएं शामिल हैं। इसके अलावा, यह पहली डिजिटल सेवा प्रदान करता है, जो दूसरों के बीच तत्काल फिक्स्ड डिपॉजिट या तत्काल पीपीएफ के साथ बचत खाता खोलने में सक्षम बनाता है।

बिना किसी बाधा के बैंकिंग सेवाओं का लें अनुभव

बिना किसी बाधा के बैंकिंग सेवाओं का लें अनुभव

वहीं नई सेवा के बारे में बैंक के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने बताया कि आईसीआआसीआई स्टैक डिजिटल समाधान तथा बड़ी क्षमता निर्माण के लिए डिजिटल इंडिया की दृष्टि को पूरा करने के लिए विकसित तथा अग्रणी यात्रा का परिणाम है। पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, हमने अपने ग्राहकों को समाधानों का गुलदस्ता देने के लिए कुछ नई सुविधाएं और सेवाएं जोड़ी हैं, ताकि वे बिना किसी बाधा के बैंकिंग सेवाओं का अनुभव कर सकें। आईसीआईसीआई स्टैक के साथ ग्राहक बैंक की शाखा में आए बिना बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। इसके साथ खुदरा ग्राहक बेहतर सुविधा का आनंद ले सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के इस समय में कार्यालय से दूर रहने पर भी उत्पादकता में सुधार जारी रख सकते हैं।'

जानि‍ए आईसीआईसीआई स्‍टैक की कुछ खास बातें

जानि‍ए आईसीआईसीआई स्‍टैक की कुछ खास बातें

एकाउंट्स स्टैकः एफडी, पीपीएफ के साथ तत्काल डिजिटल बचत खाते जैसी सेवाएं; तत्काल उपलब्ध वेतन खाता, चालू खाता, यात्रा कार्ड, बिल भुगतान समाधान; ईआरपी सॉफ्टेवयर, खाता प्रबंधन और भागीदारों के डिजिटल ऑन-बोर्डिंग के साथ जुड़े बैंकिंग जैसे एपीआई

पेमेंट स्टैकः यूपीआई, क्यूआर स्कैन और भुगतान, मर्चेंट सेटलमेंट और ग्राहक कै-रु39याबैक, रिफंड लेनदेन, ईजीपे मर्चेंट ऐप और डिजिटल ऑन बोर्डिंग ऑफ मर्चेंट जैसे डिजिटल भुगतान और पे-आउट सेवाएं प्रदान करता है।

लोन स्टैकः इसके साथ ही लोन स्‍टैक है ज‍िसमें तुरंत उपलब्ध व्यक्तिगत ऋण, व्यवसाय ऋण, क्रेडिट कार्ड, गृह ऋण मंजूरी, होम लोन टॉप अप, कार ऋण स्वीकृति और डिजिटल छोटे टिकट क्रेडिट जैसी सेवाएं -शामिल हैं, जिन्हें पैलेटर कहा जाता है। एपीआई में ई-नाच आधारित शासनादेश, तत्काल ऋण बुकिंग, कार ऋण या शिक्षा ऋण के लिए भागीदार खातों का संवितरण, ग्राहक खाते में संवितरण शामिल हैं।

इंवेस्टमेंट स्टैकः एफडी, आरडी, एसआईपी, पीपीएफ, एनपीएस और एआई जैसी त्वरित सेवाओं के लिए म्यूचुअल फंड निवेश, रियल टाइम निवेश अपडेट और किसी भी चैनल की सर्विसिंग के लिए रोबो-एडवाइजरी की पेशकश की जाती है। जीवन बीमा या क्रेडिट कार्ड या मासिक आय योजना या एसआईपी के साथ निवेश जैसे एफडी जैसे मूल्य वर्धित उत्पाद भी प्रदान करता है।

केयर स्टैकः इसमें जीवन, स्वास्थ्य, कार, दोपहिया और घर की सुरक्षा के लिए सेवाएं शामिल हैं।

ग्राहक ऐसे कर सकते एक्सेस

ग्राहक ऐसे कर सकते एक्सेस

इस बात से भी अवगत करा दें कि बैंक ने बताया कि ग्राहक इन सभी सेवाओं को बिना बैंक की किसी शाखा गए कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। बता दें कि आईसीआईसीआई स्टैक एक वेब आधिकारिक प्लेटफॉर्म है। यानी इसे आपको डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं और भारत में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है।

Mobile Phone : कोरोना से बचने के लिए ऐसे करें साफ, जानें सही तरीका ये भी पढ़ेंMobile Phone : कोरोना से बचने के लिए ऐसे करें साफ, जानें सही तरीका ये भी पढ़ें

English summary

ICICI Bank Launches Digital Platform Stack, Know The Benefits

ICICI Bank on Tuesday launched the highly comprehensive digital banking services and API platform 'ICICI Stack' due to Corona virus।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X