For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बैंक ने शुरू की खास सुविधा, 24 घंटे ले पाएंगे चेकबुक, ATM-डेबिट कार्ड

आईसीआईसीआई बैंक में अगर आपका खाता है तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है। देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आईबॉक्स, सर्विस शुरू की है।

|

नई द‍िल्‍ली: आईसीआईसीआई बैंक में अगर आपका खाता है तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है। देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आईबॉक्स, सर्विस शुरू की है। देश के पहली अनूठी सेल्फ-सर्विस डिलीवरी सुविधा आईबॉक्स ग्राहकों को अब 24 घंटे सातों दिन सभी बैंकिंग सर्विस उपलब्ध कराएगी। जिसके जरिए ग्राहक अपने घर या ऑफिस के निकट स्थित बैंक की शाखा से छुट्टी के दिन सहित चौबीसों घंटे सातों दिन अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या चेक बुक और रिटर्न्ड चेक कलेक्ट कर सकते हैं। एयरटेल और वोडाफोन के 5 सबसे सस्‍ते प्‍लान के बारें में जानिए य‍हां ये भी पढ़ें

ICICI बैंक ने लॉन्च की आईबॉक्स सुविधा

17 शहरों की 50 शाखाओं में शुरू हुई सुविधा
आपको बता दें कि बैंक ने इसे 17 शहरों की 50 शाखाओं में शुरू किया है। अगर आसान शब्दों में कहें तो अब ग्राहक अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और रिटर्न चेक जैसी सुविधाएं अपने घर के न‍िकट ब्रांच से हासिल कर सकते हैं। वो भी बिना किसी परेशानी के 24 घंटे 7 दिन इसका इस्तेमाल किया जाए सकेगा। यह सर्विस उन लोगों के बहुत काम आएगी। जो ऑफिस के चलते बैंक से आने वाले अपने पैकेज को लेने के लिए घर पर मौजूद नहीं होते हैं। आईबॉक्स टर्मिनलों को बैंकों की ब्रांच के परिसर के बाहर लगाया जाएगा। जो कि बैंक बंद होने के बाद भी मौजूद रहेंगे। वहीं सेफ्टी के लिहाज से यह ओटीपी के जरिए काम करेगा। इसे ग्राहक छुट्टी के दिन भी अपने रजिस्टर्ड फोन से एक्सेस कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को होंगे ये फायदें

  • बैंक के ग्राहक 24 घंटे 7 दिन यानी रविवार और सभी छुट्टियों के साथ अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय आईबॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लाइव ट्रैकिंग- वहीं ग्राहकों को हर स्तर पर उनके भेजे गए डिलिवरेबल्स की मौजूदा स्थिति के बारे में सूचित किया जाता है। इससे प्रोसेस टेंशन फ्री हो जाता है।
  • मजबूत सुरक्षा- आईबॉक्स का इस्तेमाल ग्राहक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल का इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है। इसे ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के सिस्टम के साथ सुरक्षित किया जाता है।

इन शहरों में मिलेगी ग्राहकों को सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया हैं कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, पुणे, नवी मुंबई, सूरत, जयपुर, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, नागपुर, अमृतसर, लुधियाना और पंचकुला में इस सुविधा को शुरू किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक की आईबॉक्स सर्विस के बारे में अधि‍क जानकारी के लिए यहां क्‍ल‍िक करें https://www.icicibank.com/Personal-Banking/ibox.page

English summary

New Facility Of ICICI Bank Can Now Avail Debit, Credit Card And Cheque Book Anytime

ICICI Bank has launched a unique facility called iBox for delivery of credit, debit cards and returned Cheque।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X