For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड ईटीएफ : जानिए सबसे अच्छे निवेश के 5 विकल्प

|

नयी दिल्ली। जीवन में किसी खास काम के लिए जितने अधिक विकल्प मिलें उतनी ही ज्यादा उलझन भी हो सकती है। खास कर जब बात आपके पैसे की हो तो आप और भी अधिक उलझ सकते हैं। निवेश के मामले में यह बात फिट बैठती है। दरअसल निवेश के लिए आपके सामने बहुत सारे विकल्प मौजूद रहते हैं। इनमें एफडी, शेयर, बॉन्ड्स, प्रॉपर्टी जैसी चीजें शामिल हैं। मगर हमारे देश मे अभी भी बहुत सारे लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं। इसकी वजह है कि सोना उनके अपने पास रहता है, जिसे वे जब चाहे बेच या गिरवी रख कर कर्ज ले सकते हैं। मगर क्या आपको पता है कि फिजिकल गोल्ड, सोने के आभूषण आदि, की जगह गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना ज्यादा बेहतर ऑप्शन है। इसकी वजह है कि वे इलेट्रॉनिक फॉम में होने की वजह से सुरक्षित होते हैं। साथ ही गोल्ड ईटीएफ फिजिकल गोल्ड के मुकाबले ज्यादा लिक्विड भी होते हैं। यानी आप फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ को जल्दी बेच सकते हैं और आपको कैश भी जल्दी मिल जायेगा। हम आपको बताते हैं कि ऐसे ही 5 शानदार गोल्ड ईटीएफ के बारे में।

 

एसबीआई ईटीएफ गोल्ड

एसबीआई ईटीएफ गोल्ड

एसबीआई ईटीएफ गोल्ड ने पिछले एक साल में 20.26 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल में भी अब तक इस ईटीएफ का रिटर्न 20.25 फीसदी के करीब है। बाकी गोल्ड ईटीएफ की तरह एसबीआई ईटीएफ गोल्ड भी सोने की कीमतों पर नजर रखता है। अगर आप सोने में निवेश करके अपने रिटर्न में विविधता लाना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर ऑप्शन है। इस फंड ने पिछले एक वर्ष में बहुत अधिक रिटर्न दिया है, मगर इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भविष्य में भी यह इतना ही रिटर्न दे। दरअसल गोल्ड लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देता है, इसलिए सोने में निवेश से पहले आपको धैर्य रखना होगा।

ऐक्सिस गोल्ड ईटीएफ
 

ऐक्सिस गोल्ड ईटीएफ

यह एक और ईटीएफ है, जिसने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है। इस फंड ने पिछले एक साल में 20.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐक्सिस गोल्ड ईटीएफ उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो लंबी अवधि लिहाज से निवेश करना चाहते हैं। इस फंड में पिछले 2 साल का रिटर्न 14.23 फीसदी के करीब रहा है, जो बैंक डिपॉजिट से अधिक है। असल में सोना बेस्ट एसेट क्लास रहा है, जिससे निवेशकों को पिछले कुछ सालों में बेहतर रिटर्न मिला है। हालांकि पिछले कुछ सालों में कीमतों में तेजी से बढ़त के कारण थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है।

एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का रिटर्न ऊपर दिये गये फंडों के बराबर ही है। इस फंड का एक साल का रिटर्न 19.77 फीसदी है, जो कि पहले चर्चा किये जा चुके फंडों से थोड़ा कम है। वहीं पिछले दो सालों में इसने 13.98 फीसदी रिटर्न दिया है, जो फिर से थोड़ा कम है। यहाँ यह ध्यान रखना जरूरी है कि गोल्ड ईटीएफ में निवेश और उस पर मिलने वाले मुनाफे पर टैक्स लगता है। इसके अलावा सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आता रहता है, इसलिए हमेशा शानदार मुनाफे की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। हालांकि डायफर्सिफिकेशन के लिहाज से अपनी निवेश राशि के निश्चित हिस्से को सोने में निवेश किया जाना चाहिए।

क्वांटम गोल्ड फंड

क्वांटम गोल्ड फंड

क्वांटम गोल्ड फंड ने पिछले एक साल में 21.33 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों को याद रखना चाहिए कि फिजिकल गोल्ड की तुलना में गोल्ड ईटीएफ खरीदना बेहतर है, क्योंकि कोई इन पर मैकिंग चार्जेस नहीं लगते। साथ ही ईटीएफ गोल्ड के दाम स्पॉट गोल्ड की कीमतों के ज्यादा करीब होते हैं। ये अधिक लिक्विड भी हैं, जिसका मतलब है कि आप उन्हें आसानी से खरीद और बेच सकते हैं।

यूटीआई गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

यूटीआई गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

यूटीआई गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का रिटर्न भी दूसरे गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ के बराबर ही रहा है। इसने पिछले एक साल में 20.26 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इसका 5 साल का रिटर्न 14.23 फीसदी रहा है। हालाँकि पिछले कुछ समय में आयी जोरदार तेजी को देखते हुए इसकी संभावना नहीं है कि सोने में उन ईटीएफ के बराबर रिटर्न देखने को मिलेगा जिनकी पहले चर्चा की जा चुकी। मगर लंबी अवधि के लिहाज से हाई रिटर्न चाहने वाले इसमें निवेश करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें - शेयर में निवेश : एफडी जैसा डिविडेंड दे रहे ये 3 स्टॉक

English summary

Gold ETF know the 5 best investment options

Gold ETFs are more liquid than physical gold. Gold ETFs have given around 20 percent return in last one year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X