For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर में निवेश : एफडी जैसा डिविडेंड दे रहे ये 3 स्टॉक

|

नयी दिल्ली। आप शेयर बाजार में निवेश करके बेहतर रिटर्म कमाने का मौका ढूँढ रहे हैं? तो यह आपके लिए सबसे बेहतर समय हो सकता है। शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई पर है। मगर ऐसे में किसी निवेशक के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए वैल्यू पर भी ध्यान देना होगा। अर्थव्यस्था में सुस्ती है, जबकि कंपनियों के फाइनेंशियल आँकड़ों में किसी खास बदलाव के संकेत नहीं हैं। ऐसे में यह समय उन शेयरों में निवेश का बेहतर मौका हो सकता है, जो अपनी डिविडेंड यील्ड के लिए आकर्षक हैं। हालाँकि डिविडेंड यील्ड में केवल एक जोखिम है और वे यह कि हमने डिविडेंड यानी लाभांश के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर यील्ड (रिटर्न) का अनुमान लगाया है। मगर जिन कंपनियों की चर्चा हम करने जा रहे हैं उनके डिविडेंड में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं दिखती। आइये जानते हैं ऐसे ही तीन डिविडेंड शेयरों के बारे में।

ओएनजीसी

ओएनजीसी

प्रमुख सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी का शेयर डिविडेंड यील्ड के लिहाज से बहुत अच्छा है। मौजूदा स्तरों से ओएनजीसी के अपने डिविडेंड लेवल में बहुत अधिक बदलाव करने की संभावना नहीं है। अगर यह माना जाये कि ओएनजीसी पिछले साल के बराबर ही डिविडेंड की घोषणा करेगी, तो यह शेयर शेयर लगभग 5.5 प्रतिशत की डिविडेंड यील्ड पर उपलब्ध है। एक खास बात और ध्यान रखें कि 10 लाख रुपये तक का डिविडेंड टैक्स फ्री होता है। इस लिहाज से मौजूदा स्तरों पर ओएनजीसी काफी आकर्षक शेयर है। वहीं ओएनजीसी के बिजनेस मॉडल में भी किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं है। आने वाले सालों में कच्चे तेल की कीमतों के अच्छे स्तर पर बने रहने की उम्मीद है, जिससे ओएनजीसी जैसा शेयर और आकर्षक बनता है। साथ ही यह अपने 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर से भी ज्यादा दूर नहीं है। यह भी एक कारण है इस शेयर में दाँव लगाने के लिए।

गेल

गेल

एक और सरकारी गैस कंपनी है गेल, जो अपने मौजूदा स्तरों पर खरीदारी के लिए शानदार ऑप्शन है। गेल का शेयर हालिया तिमाही नतीजों के बाद तेजी से नीचे गिर कर 125.85 रुपये तक आ गया है, जो इसके 119 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर करीब है। बल्कि अगर यह शेयर 120 रुपये से नीचे तक गिरावट जारी रखे, तो यह इसे खरीदने का एक शानदार मौका होगा। इस समय ये शेयर 5.6 प्रतिशत के करीब के डिविडेंड पर मिल जायेगा। गेल के सितंबर में खत्म हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे थोड़े निराशाजनक रहे, मगर कंपनी आगे भी ऐसे ही नतीजे पेश करे इसकी संभावना नहीं है। फंडामेंटल तौर पर यह शेयर महंगा नहीं हैं। यह 1.1 गुना एक वर्षीय फॉरवर्ड बुक और लगभग 10 गुना एक वर्षीय फॉरवार्ड अर्निंग पर चल रहा है। इस तरह स्थिर डिविडेंड स्ट्रीम के लिए यह एक अच्छा शेयर ऑप्शन है।

जागरण प्रकाशन

जागरण प्रकाशन

आपको बता दें कि जागरण प्रकाशन का बोर्ड 7 दिसंबर को शेयर बायबैक करने पर विचार करने के लिए मीटिंग करने जा रहा है। जब कोई कंपनी अपने ही शेयर वापस खरीदती है तो उसे बायबैक कहते हैं। इसके अलावा अगर मौजूदा स्तरों पर यह शेयर खरीदा जाये तो 6 प्रतिशत के करीब की डिविडेंड यील्ड मिल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत का सबसे अधिक सर्कुलेटेड अखबार दैनिक जागरण जागरण प्रकाशन का ही है। इसके अलावा यह सब्सिडरी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट के जरिए रेडियो सिटी की भी मालिक है। कंपनी का शेयर बायबैक और डिविडेंड घोषित करने के मामले में एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड राह है। मौजूदा स्तरों पर यह स्टॉक एक अच्छा दांव है।

यह भी पढ़ें - एचडीएफसी बैंक : नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप्प हुई ठप

English summary

Investment in shares These 3 stocks giving dividend like FD

Invest in ONGC, GAIL and Jagran Prakashan for better dividend. You can get dividend of 6 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X