For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

7 बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम, एक साल में दिया 20 फीसदी तक रिटर्न

|

नयी दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट में भी इजाफा हो रहा है। दरअसल म्यूचुअल फंड बेस्ट रिटर्न और सुरक्षा के लिहाज से शानदार निवेश ऑप्शन है, इसलिए निवेशकों का रुझान इस तरफ बढ़ा है। इनमें भी इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम और उनमें भी लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। इसकी वजह है इन फंड्स में मिलने वाला जोरदार रिटर्न। कई म्यूचुअल फंड्स ऐसे हैं जिन्होंने पिछले एक साल में लगभग 20 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया। एक साल में 20 फीसदी रिटर्न एफडी, डिपॉजिट पर ब्याज और स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे ऑप्शंस से काफी अधिक है। एफडी पर आपको अधिक से अधिक 9.5 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है, जो म्यूचुअल फंड में 20 फीसदी के सामने कहीं नहीं टिकता। आइये जानते हैं ऐसी ही शानदार 7 म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में जिनमें निवेश करके निवेशकों ने पिछले सिर्फ एक साल में 16 से 20 फीसदी तक का रिटर्न हासिल किया है।

 

एक्सिस के ये हैं दो शानदार फंड

एक्सिस के ये हैं दो शानदार फंड

एक्सिस के दो फंड बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें एक्सिस ब्लूचिप फंड - ग्रोथ ने पिछले एक साल में 19.92 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस फंड को क्रिसिल और म्यूचुअल फंड रिसर्च कंपनी वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दे रखी है। इस फंड के पोर्टफोलियो में जिन कंपनियों के शेयर हैं उनमें एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एवेन्यू सुपरमार्केट शामिल हैं। दूसरा है एक्सिस मल्टीकैप फंड, जिसने एक साल में 19.01 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में अगर आपने इस फंड में हर महीने 10000 रुपये का निवेश किया होता तो कुल 3.6 लाख रुपये की आपकी निवेश राशि 4.31 लाख रुपये हो चुकी होती। निवेश के लिहाज से यह दोनों फंड शानदार ऑप्शन हो सकते हैं।

बीएनपी पारिबा के लार्जकैप और कंजप्शन फंड
 

बीएनपी पारिबा के लार्जकैप और कंजप्शन फंड

बीएनपी पारिबा लार्जकैप फंड - ग्रोथ एक लार्ज कैप इक्विटी फंड है, जिसमें निवेश करने वालों को पिछले एक साल में 18.20 फीसदी का दमदार रिटर्न मिला है। यानी पिछले एक साल में 1 लाख रुपये का निवेश करने वालों की राशि 1.18 लाख रुपये हो गयी होगी। फंड को क्रिसिल ने 5 स्टार रेटिंग दी हुई है, जबकि इसमें आप 1000 रुपये की हर महीने एसआईपी कर सकते हैं। दूसरा बीएनपी पारिबा का फंड है बीएनपी पारिबा इंडिया कंजम्पशन फंड जिसमें निवेश करने वालों को एक साल में 19.52 फीसदी रिटर्न मिला है। फंड में आधे से ज्यादा पूँजी लार्जकैप फंड में निवेश की गयी है। बड़े शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, मुथूट फाइनेंस और पीवीआर शामिल हैं।

ये भी हैं दमदार रिटर्न देने वाले फंड

ये भी हैं दमदार रिटर्न देने वाले फंड

तीन और फंड ऐसे हैं जिनमें पिछले एक साल में जोरदार रिटर्न मिला है। इनमें एलआईसी लार्ज कैप फंड - ग्रोथ में एक साल का रिटर्न 17.54 फीसदी रहा है। वहीं तीन साल में इस फंड ने 13.32 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 667 करोड़ रुपये के साइज वाले एचएसबीसी लार्ज कैप इक्विटी फंड - ग्रोथ ने एक साल में 16.64 फीसदी का रिटर्न दिया है। फंड ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसी मजबूत कंपनियों के शेयर खरीद रखे हैं। इस फंड में शुरुआत में 5000 रुपये और फिर हर महीने 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। आखिर में मिरे एसेट एमर्जिंग ब्लूचिप फंड - ग्रोथ के निवेशकों ने भी एक साल में 16.92 फीसदी का रिटर्न कमाया है। इसका पिछले तीन साल का रिटर्न भी 17 फीसदी रहा है।

यह भी पढ़ें - म्यूचुअल फंड : 4 बेस्ट एसआईपी, करें 1000 रुपये से शुरुआत

English summary

7 Best Mutual Fund schemes up to 20 percent return in a year

LIC Large Cap Fund - One Year Return has been 17.54%. At the same time, in three years this fund has given a return of 13.32%.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X