For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्यूचुअल फंड : 4 बेस्ट एसआईपी, करें 1000 रुपये से शुरुआत

|

नयी दिल्ली। आपके सामने निवेश के आज बहुत सारे विकल्प हैं। हालाँकि अभी भी अधिकतर लोग सुरक्षा को देखते हुए एफडी को ही अच्छा विकल्प मानते हैं। मगर समय के साथ निवेशकों का रुझान म्यूचुअल फंड्स की तरफ बढ़ा है। दरअसल म्यूचुअल फंड्स की योजनाएँ संभालने की जिम्मेदारी प्रोफेश्नल्स और मार्केट के बेहतर जानकारों पर होती है। म्यूचुअल फंड्स में भी एसआईपी एक बेहतर विकल्प है। यदि आप नियमित निवेश के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो लंबी अवधि में पूँजी बनाने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या एसआईपी एक शानदार निवेश आइडिया है। एसआईपी में निवेश की गयी राशि आपकी पसंद के हिसाब से म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा ऋण या इक्विटी शेयरों में निवेश की जाती है। इक्विटी शेयरों में निवेश से आपको एफडी की तुलना में बेहतर रिटर्न मिल सकता है। अगर आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं ऐसे ही 4 बेहतर विकल्प।

एक्सिस ब्लूचिप फंड

एक्सिस ब्लूचिप फंड

एक्सिस ब्लूचिप फंड ने सिर्फ 1 साल में 19 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन ने इस फंड को 5-स्टार रेटिंग दी है। शुरुआत में इस फंड में 5000 रुपये के बाद निवेशक एसआईपी के माध्यम से हर महीने सिर्फ 500 रुपये की राशि से निरंतर निवेश कर सकते हैं। एक्सिस ब्लूचिप फंड ने 3 साल में 18 फीसदी और 5 साल में 10.29 फीसदी रिटर्न दिया है, जो एफडी से बेहतर है। एक्सिस ब्लू चिप फंड ने एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में निवेश कर रखा है। इसकी एनएवी वर्तमान में केवल 31 रुपये है। इसलिए आप लगभग 31 रुपये के लेवल पर निवेश कर सकते हैं।

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड

इसे भी वैल्यू रिसर्च ऑनलाइन ने 5-स्टार रेटिंग दी है। फंड ने 1 साल में 14.25 फीसदी और 5 साल में 11.30 फीसदी का रिटर्न दिया है। आप इस फंड में 5,000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं, जिसके बाद हर महीने सिर्फ 1,000 रुपये में निवेश संभव है। मिरे एसेट लार्ज कैप फंड के पास एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि जैसी कंपनियों के शेयरों में हिस्सेदारी है। याद रखें कि बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करने की जरूरत है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड

इस फंड ने छोटी से मध्यम अवधि में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड ने लार्ज कैप फंड्स में लगभग 24,000 करोड़ रुपये की बड़ी राशि निवेश की हुई है। फंड ने पिछले 1 साल में 11.35 फीसदी और पिछले 5 साल में 11.41 फीसदी का बेहतर रिटर्न दिया है। लंबी अवधि में निवेश के लिए यह एक अच्छा फंड है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लू चिप फंड ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों की खरीदारी की हुई है। इसमें आप 100 रुपये की एसआईपी से भी निवेश कर सकते हैं।

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड एक ऐसा फंड है जो केवल लार्ज कैप शेयरों में निवेश करता है। इस फंड ने तीन साल की अवधि में 11.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। कोई भी निवेशक निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड में 100 रुपये की छोटी राशि के साथ निवेश कर सकता है और फिर हर महीने 100 रुपये का ही निवेश किया जा सकता है। वर्तमान में ग्रोथ प्लान के तहत फंड का एनएवी 34.28 रुपये है। एसआईपी के जरिये नियमित निवेश करने वालों के लिए यह एक अच्छा फंड है।

यह भी पढ़ें - बजट 2020 : आयकर में कटौती और टैक्स स्लैब में बदलाव संभव

English summary

Mutual funds 4 best SIPs start invest at Rs 1000

SIP investment is good option to enter mutual fund. With SIP you can invest minimum 100 rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X