For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईआरसीटीसी का एक और शानदार टूर पैकेज, जल्द करें बुकिंग

|

नई दिल्ली। हैदराबाद एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर। अगर इस आधुनिक और हाइटेक के साथ टूरिस्ट फ्रेंडली शहर घुमने का आपका मन है, तो आईआरसीटीस मौका दे रहा है। अक्टूबर के अंत में यह टूर शुरू होगा और नवंबर के शुरुआत में खत्म होगा। यह सीजन पर्यटन के लिहाज अच्छा माना जाता है। इस दौरान हैदराबाद में गुलाबी मौसम रहता है, जिससे घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। इस टूर पैकेज की बुकिग शुरू हो गई है। सीटे सीमित होने के चलते पहले बुकिंग वालों को ही मौका मिल पाएगा। हैदराबाद का टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

 

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज का नाम 'हैदराबाद विद रामोजी फिल्म सिटी' रखा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस टूर पैकेज की बुकिंग कराई जा सकती है। इस पैकेज में हैदराबाद के अलावा रामोजी फिल्म सिटी देखने का मौका मिलेगा। यह दक्षिण भारत में फिल्म निर्माण का सबसे बड़ा केन्द्र है।

 
आईआरसीटीसी का एक और शानदार टूर पैकेज, जल्द करें बुकिंग

हैदराबाद टूर पैकेज का रेट
आईआरसीटीसी के हैदराबाद टूर पैकेज के तहत 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा। जहां तक खर्च की बात है तो इस टूर पैकेज के लिए सिंगल सिटिंग में 23,390 रुपये खर्च करने होंगे। अगर डबल शेयरिंग कर सकते हैं तो प्रति व्यक्ति 16,470 रुपये का खर्च आएगा। वहीं ट्रिपल शेयरिंग में यह खर्च घटकर प्रति व्यक्ति 14,650 रुपये ही रह जाएगा।

कब होगी टूर पैकेज की शुरुआत
आईआरसीटीसी के इस टूर की शुरुआत अहमदाबाद से होगी। ट्रेन में कंफर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी। यह टूर 29 अक्टूबर 2019 से शुरू होगा और 3 नबंबर 2019 को खत्म होगा। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी यात्रियों को ब्रेकफास्ट और रात का खाना उपलब्ध कराएगी।

कहां-कहां घुमाया जाएगा
हैदराबाद में पर्यटन के दौरान के कुतुब शाही मकबरा, गोलकोंडा फोर्ट, रामोजी फिल्म सिटी, बिरला मंदिर, सालारजंग म्यूजियम के अलावा चौमुहल्ला पैलेस घूमेंगे।

यह भी पढ़ें : दूसरे के नाम ट्रांसफर हो सकता है कंफर्म Train Ticket, ये है तरीका

English summary

IRCTC brought tour package to Hyderabad irctc latest tour package

IRCTC's Hyderabad with Ramoji Film City Tour Package. How much does IRCTC tour package cost.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X