For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड महंगा : पुराना जेवर खरीदने से बच रहे सुनार, जाने मामला

|

नई दिल्ली। देश के सोने के रेट में कई साल बाद ऐसी एतिहासिक तेजी देखी गई है। लेकिन इस तेजी के दौर में जहां लोग खुश हैं, वहीं सुनार काफी दुखी हैं। दरअसल इस समय लोग अपने खरीद कर रखे हुए सोने को बेचना पसंद कर रहे हैं, न की खरीदारी करना। इसके चलते सुनारों का कारोबार तो बढ़ रहा है कि वह जितना सोना बेच रहे हैं, उससे ज्यादा उन्हें वापस खरीदना पड़ रहा है। इसके चलते सुनारों को पैसों की दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है।

गोल्ड महंगा : पुराना जेवर खरीदने से बच रहे सुनार, जाने मामला

बाद में पैसा देने के वादे पर भी हो रहा कारोबार
कई सुनार तो पैसों की तंगी के चलते ग्राहकों से सोना खरीदने बाद उन्हें नगद भुगतान करने की जगह पोस्ट डेटेड चेक दे रहे हैं। जहां ज्यादा भरोसा है, वह सुनार अपने नियमित ग्राहकों को क्रेडिट नोट या पर्ची दे रहे हैं। सुनारों का मानना है कि यह कठिन समय है, लेकिन बाद में स्थितियां सुधरेंगी।

35,000 रुपये तक आ गई है सोने के कीमत
इस समय सोने की कीमत अपने उच्चते स्तर पर चल रही है। 10 ग्राम सोने की कीमत इस समय 35,000 रुपये के आसपास आ गई है। बहुत से लोगों ने सोना निवेश के लिए खरीदा हुआ था। ऐसे लोगों को यह बेचने का सही समय लग रहा है। इसीलिए यह लोग अपना खरीद कर रखा हुआ सोना बेच रहे हैं। ऐसे लोगों को लग रहा है कि यह मौका हाथ से न निकल जाए।

ऐसा है सुनारों का हाल
देश में सुनारों के यहां आमतौर पर सोने की हरदम बिक्री ही होती है। लेकिन इस वक्त मामला उल्टा हो गया है। जो सुनारा रोज 1 किलो तक सोना बेच देते थे, आज उन्हें बिक्री जगह ग्राहकों से सोना वापस लेना पड़ रहा है। इन सुनारों का कहना है कि पहले 1 किलो रोज बचने थे और इस दौरान 200 से 300 ग्राम तक सोना पुराना आता था। लेकिन अब नया सोना बेचना कठिन रहा है, और उन्हें इसके बदले ग्राहकों का सोना खरीदना पड़ रहा है। इससे उनको आर्थिक परेशानी का सामना तक करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकारें दनादन खरीद रहीं Gold, जानें क्या है डर

Read more about: gold silver सोना investment
English summary

gold prices rise people are now selling gold instead of buying

Goldsmiths have to buy gold from customers because of the increase in gold prices. Right time to sell the gold who purchased for investment. Is it the right time to sell gold?. Will the rate of gold ever increase more?. What customers do after rising gold rates.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X