For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI फेलोशिप लेने का अंतिम मौका, उठाएं लाखों रुपये का फायदा

|

नई दिल्ली। एसबीआई फाउंडेशन फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Foundation Fellowship Program) के तहत हर साल यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Youth For India fellowship) चलाता है। इसके लिए आवेदन शुरू (Start application) हो गए हैं। यह आवेदन वर्ष 2019-20 के लिए लिए जा रहे हैं। यहां पर कोई भी फेलोशिप (Fellowship) के लिए आवेदन कर सकता है। यह फेलोशिप (fellowship) 13 महीने की दी जा रही है, जिसमें हर माह फिक्स अमाउंट (Fix amount) के अलावा एक बार में पैसा भी दिया जाएगा। इस प्रकार लोगों को करीब 2.32 लाख रुपये मिलेगा।

SBI फेलोशिप लेने का अंतिम मौका, उठाएं लाखों रुपये का फायदा

एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) देगा हर माह 16 हजार रुपये
एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) चुने गए लोगों को रह माह 15 हजार रुपये स्टाइपेंड के तौर पर और 1000 रुपये प्रतिमाह ट्रेवलिंग अलाउंस के रूप में दिया जाएगा। यह कोर्स 13 माह को होगा। इसके पूरे होने पर 40 हजार रुपये अलग से भी मिलेंगे। इसके अलावा फेलोशिप करने वाले युवाओं को मेडिकल इंश्योरेंस (Medical insurance) की सुविधा दी जाएगी।

ये है आवेदन का तरीका (This is how to apply)
एसबीआई फाउंडेशन फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Foundation Fellowship Program) के तहत हर साल यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Youth For India fellowship) के लिए www.youthforindia.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। चुने गए लोगों को इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। प्रोग्राम के लिए आवदेन मार्च से शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी आवेदन की अंतिम तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह जल्द ही बंद होने वाला है।

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन (Who can apply )
एसबीआई फाउंडेशन फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Foundation fellowship Program) के तहत हर साल यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Youth For India Felloship) के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाले आवेदन कर सकते हैं। जहां तक उम्र का सवाल है 21 साल न्यूनतम और अधिकतम 32 साल की उम्र सीमा तय की गई है।

यह भी पढ़ें : Mutual Fund : ये है SBI की टॉप 5 स्कीम, दिया FD से ज्यादा रिटर्न

English summary

SBI fellowship SBI Foundation fellowship Program SBI Youth For India fellowship

How to apply SBI Fellowship. How to apply for SBI Youth for India fellowship.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X