For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं Post Office की टॉप 5 Tax सेविंग स्कीम, जानें ब्याज दरें

|

नई दिल्ली। 31 मार्च 2019 के पहले लोगों को अपनी इनकम के हिसाब से टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) में निवेश करना जरूरी होता है। कई लोग तो इनकम टैक्स (income tax) बचाने के लिए हर साल अप्रैल से ही प्लानिंग (income Tax planning) करके निवेश शुरू कर देते हैं, लेकिन बहुत से लोग बिल्कुल अंतिम समय में टैक्स प्लानिंग करते हैं और कई बार गलत जगह पर पैसा निवेश कर देते हैं। अगर आप भी अंतिम वक्त में निवेश करने वालों में हैं तो पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post office scheme) आपके लिए मददगार हो सकती हैं। यहां पर टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) में पैसा लगाकर न सिर्फ इनकम टैक्स बचाया जा सकता है, बल्कि इस निवेश पर सरकारी गारंटी (Government guarantee on investment) भी पाई जा सकती है। देश में केवल पोस्ट ऑफिस (post office) ही ऐसी जगह हैं जहां पर निवेश की सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार देती है।

ये हैं Post Office की टॉप 5 Tax सेविंग स्कीम, जानें ब्याज

पोस्ट ऑफिस में निवेश के फायदे
पोस्ट ऑफिस (post office) में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह देश के कोने में मौजूद हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस एजेंट (Post office agent) का नेटवर्क भी काफी बड़ा है, जिससे घर बैठे निवेश की सुविधा मिल जाती है। आजकल पोस्ट ऑफिस (post office) भी ऑनलाइन हो गए हैं, जिससे एक जगह पर किया गया निवेश किसी दूसरी जगह से निकाला भी जा सकता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस निवेश योजनाओं में विविधता भी है, जिससे लोग अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF)

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) अकाउंट में 2 खूबियां इस सबसे अलग बनाती है। पहली खूबी है कि जब यह अकांउट पूरा होता है तो मिलने वाला पूरा पैसा टैक्स फ्री (Full money tax free) होता है। दूसरी है कि इस अकाउंट का पैसा किसी भी देश में जब्त नहीं किया जा सकता है। इस समय पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) में 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। यहां पर न्यूनतम 500 रुपये से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। एक साल में अधिकतम यहां पर एक साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। वैसे पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) अकाउंट को पोस्ट ऑफिस (post office) के अलावा चुनिंदा बैंक की शाखाओं में भी खोला जा सकता है। इसके अलावा बाद में पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) अकाउंट को पोस्ट ऑफिस (post office) से बैंक और बैंक (bank) से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है।

ये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याजये हैं Post Office की सबसे अच्छी जमा योजनाएं, मिलता है खूब ब्याज

नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (National Savings Certificates)

नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (National Savings Certificates)

पोस्ट ऑफिस (post office) में नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) में इस वक्त 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यह टैक्स सेविंग का एक अच्छा जरिया है। इसमें निवेश का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें 100 रुपये का भी निवेश किया जा सकता है। नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) सार्टिफिकेट के रूप में मिलता है, जिससे हर निवेश अलग अलग हो जाता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी पैसा हो इसे खरीदा जा सकता है। बाद में उसकी मैच्योरिटी के हिसाब से इसे कैश कराया जा सकता है। नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) में जमा पैसा 5 साल बाद निकलता है। नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर अधिकतम टैक्स की छूट पाई जा सकती है, लेकिन यहां पर निवेश की कोई सीमा नहीं है, लोग जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।

Post Office NSC : Tax बचाए और पैसा तेजी से बढ़ाएPost Office NSC : Tax बचाए और पैसा तेजी से बढ़ाए

पोस्ट आफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Account)

पोस्ट आफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Account)

जैसे बैंकों की 5 साल की फिक्स डिपाजिट (FD) में निवेश करके इनकम टैक्स (income tax) बचाया जा सकता है, उसी तरह से पोस्ट आफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Account) में 5 साल के लिए पैसा जमा करके इनकम टैक्स (income tax) बचाया जा सकता है। इस वक्त इसमें 7.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जो ज्यादातर सरकारी बैंक (bank) की टैक्स सेविंग एफडी (tax saving fd) से ज्यादा है। यहां पर न्यूनतम 200 रुपये का निवेश किया जा सकता है, लेकिन अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर कोई चाहें तो पोस्ट आफिस टाइम डिपॉजिट ((Post Office Time Deposit Account)) में एक से ज्यादा बार भी निवेश कर सकता है, लेकिन इनकम टैक्स की छूट अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही ली जा सकती है। पोस्ट ऑफिस (post office) की यह सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है।

Post Office TD Account : बैंक FD से ज्यादा ब्याज पाने का मौकाPost Office TD Account : बैंक FD से ज्यादा ब्याज पाने का मौका

सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Accounts)

सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Accounts)

सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Accounts) में इस वक्त 8.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। लोग यह अकाउंट अपनी बेटी के नाम खोल सकते हैं। यह अकाउंट अधिकतम 3 बेटियों के नाम पर खोला जा सकता है। लेकिन इसमें शर्त है कि दूसरी और तीसरी बेटी का जन्म जुड़वां हुआ हो। सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Accounts) चाहे एक बेटी के नाम खोलें या अधिकतम 3 बेटियों के नाम लेकिन इनकम टैक्स में छूट केवल 1.5 लाख रुपये तक की ही मिलेगी। तीनों अकाउंट में मिलाकर एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा किया जा सकता है। हालांकि न्यूनतम जमा की सीमा 250 रुपये ही है।

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana : टैक्स बचाने और 65 लाख का फंड बनाने वाली स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) (SCSS)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) (SCSS)

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी सेविंग स्कीम है, जिसमें हर माह आमदनी भी होती है और इनकम टैक्स की छूट का लाभ भी मिलता है। इस वक्त इस स्कीम में 8.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जो किसी भी जमा योजना में सबसे ज्यादा है। यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छी है। इस योजना में अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है, लेकिन इनकम टैक्स की छूट (Income tax rebate) केवल 1.5 लाख रुपये की ही मिलती है। वहीं इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है। इस स्कीम का फायदा केवल सीनियर सिटीजन ही उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा हो। यह स्कीम 5 साल के लिए होती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस (post office) की यह सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है।

Post Office KVP : 112 महीने में पैसा कर दे डबलPost Office KVP : 112 महीने में पैसा कर दे डबल

Read more about: post office income tax
English summary

Which is the post office best tax saving scheme in hindi post office in hindi

Can Income Tax be saved by depositing money in post office schemes.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X