For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SSY : टैक्स बचाने और 65 लाख का फंड बनाने वाली स्कीम

|

sukanya samriddhi account : बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि बच्चियों के लिए शुरू की गई सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) का लाभ 2 नहीं बल्कि 3 बच्चियों के लिए भी लिया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि दूसरी डिवलरी के वक्त 2 लड़कियों का जन्म एक साथ यानी जुड़वां (twins) के रूप में हुआ हो। आमतौर पर सुकन्‍या समृद्धि योजना (sukanya samriddhi account) को एसएसवाई या SSY भी कहा जाता है। एसएसवाई (SSY) योजना में अगर अधिकतम निवेश (Investment) यानी साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जाए तो बच्ची के नाम पर 65 लाख रुपए का फंड (Funds) तैयार हो सकता है। इस योजना में निवेश करने पर पेरेंट्स को इनकम टैक्‍स (Income Tax) में छूट (income tax rebates) मिलती है।

 
SSY : टैक्स बचाने और 65 लाख का फंड बनाने वाली स्कीम

सबसे अच्‍छा ब्‍याज (Interest)
इस वक्‍त जितनी भी फिक्‍स इनकम (Fix income) स्‍कीम्‍स हैं, उनमें एसएसवाई (SSY) स्‍कीम (scheme) में सबसे ज्‍यादा ब्‍याज भी दिया जा रहा है। एक जनवरी 2019 से इस योजना में 8.5 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। केन्‍द्र सरकार की योजना (Govt scheme) होने के चलते निवेश करने वालों के पैसों की पूरी सुरक्षा भी इसमें है। एसएसवाई (SSY) योजना को बैंक से लेकर पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) कहीं भी खोला जा सकता है। इसके अलावा इस खाते में निवेश किए गए पैसों पर इनकम टैक्‍स (Income Tax) की धारा 80C के तहत छूट भी ली जा सकती है।

ये है ब्याज तय करने का तरीका

ये है ब्याज तय करने का तरीका

सरकार जी सेक यील्ड के हिसाब से हर तिमाही में एसएसवाई (SSY) पर ब्याज दर तय करती है। एसएसवाई (SSY) खाते पर ब्याज दर जी-सेक रेट की तुलनात्मक मैच्योरिटी की तुलना में 75 बेसिस पॉइंट तक अधिक होता है।

इस स्कीम में अब तक मिला ब्याज
-अप्रैल 1, 2014 में 9.1 फीसदी
-अप्रैल 1, 2015 में 9.2 फीसदी
-अप्रैल 1, 2016 -जून 30, 2016 में 8.6 फीसदी
-जुलाई 1, 2016 -सितम्बर 30, 2016 में 8.6 फीसदी
-अक्टूबर 1, 2016-दिसम्बर 31, 2016 में 8.5 फीसदी
-जनवरी 2019 से 8.5 फीसदी
(ब्याज की गणना वार्षिक कमपाउंडिंग आधार पर की जाती है।) 

नहीं है लोगों को योजना की पूरी जानकारी
 

नहीं है लोगों को योजना की पूरी जानकारी

एसएसवाई (SSY) योजना के बारे में अभी भी ज्‍यादातर लोगों को पूरी जानकारी नहीं है, इसीलिए इसका ज्‍यादातर लोग फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। हालांकि अगर योजना को ठीक से समझ लिया जाए अच्‍छा फायदा उठाया जा सकता है।

SSY अकाउंट चलाने में ज्यादा निवेश की जरूरत भी नहीं

SSY अकाउंट चलाने में ज्यादा निवेश की जरूरत भी नहीं

सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत न्‍यूनतम केवल 1000 रुपए जमा करके खाता खुलवाया जा सकता है। इसके बाद हर साल 250 रुपए जमा करना ही जरूरी है। पहले यह राशि 1000 रुपए थी, जिसे अब घटा कर 250 रुपए कर दिया गया है। वहीं इस खाते में अधिकतम एक साल में 1.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।

14 साल के फायदे का जानें गणित

14 साल के फायदे का जानें गणित

कोई भी व्‍यक्ति अपनी 10 साल तक की बेटियों के नाम यह एसएसवाई (SSY) अकाउंट (Account) खोल सकता है। इस अकाउंट की एक शर्त है कि इसमें निवेश 14 साल तक ही किया जा सकता है। ऐसे में अगर कोई अपनी एक साल की बेटी के नाम यह खाता खोलता है, तो वह बेटी की 15 साल तक की उम्र तक ही निवेश कर सकता है। ऐसे में 15 साल से 21 साल के बीच में इस अकाउंट में बिना निवेश किए ही ब्‍याज मिलेगा। इस खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपये एक वित्‍तीय साल (Financial year) में जमा किया जा सकता है।

एसएसवाई (SSY) में ऐसे तैयार हो जाएगा 65 लाख का फंड
-14 साल तक 1.5 लाख रुपये (12500 रुपये महीने) सालाना का निवेश 15वें साल में हो जाएगा 40 लाख रुपये।
-इसके बाद 40 लाख रुपए अगर न निकाला जाए तो यह 21वें साल में हो जाएगा 65 लाख रुपये। 

यह भी पढ़ें :  डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियमयह भी पढ़ें : डूब सकता है Bank में भी जमा पैसा, जान लें बचने का नियम

SSY अकाउंट मैच्‍योर होने के नियम

SSY अकाउंट मैच्‍योर होने के नियम

एसएसवाई (SSY) इस अकाउंट को बेटी की शादी पर 18 साल में बंद कराया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं कराया जाता है तो यह बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर अपने आप ही मैच्‍योर हो जाता है। 

यह भी पढ़ें :  Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्रीयह भी पढ़ें : Aadhaar : गलत इस्तेमाल से डूब सकता है पैसा, ऐसे चेक करें हिस्ट्री

English summary

sukanya samriddhi yojana full detail in hindi know about sukanya samriddhi yojana account Save income Tax Through sukanya samriddhi yojana SSY in hindi

By investing in sukanya samriddhi yojana, people can become crorepati as well as save income tax.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X