For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या करें अगर बीच में तोड़नी हो बैंक एफडी?

By Ajay Mohan
|

अनेक लोग बैंक में बहुत बड़ी रकम जमा रखते हैं। परन्तु बहुत बड़ी राशि को एक फिक्स्ड डिपॉज़िट में रखने के पहले इसके नुकसानों के बारे में जानना आवश्यक है। इसमें एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप फिक्स्ड डिपॉज़िट को आंशिक रूप से नहीं तोड़ सकते। आइए एक उदहारण द्वारा आपको समझाते हैं।

 

पढ़े- आरडी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

 

चलिए माना कि आपने 10 लाख रूपये बैंक के फिक्स्ड डिपॉज़िट में रखे। अब यदि आपको किसी आपातकालीन सर्जरी (ऑपरेशन) के लिए यदि 4 लाख रूपये की आवश्यकता है तो आपको पूरा फिक्स्ड डिपॉज़िट तोडना पड़ेगा।

पूरे फिक्स्ड डिपॉज़िट को तोड़ने के परिणाम

यदि आप पूरा फिक्स्ड डिपॉज़िट तोड़ते हैं तो उस पर कुछ जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा यदि बैंक की ब्याज दरें कम होंगी तो ऐसी स्थिति में भी आपका नुकसान हो सकता है क्योंकि ऐसी स्थिति में कम ब्याज दरों के कारण आपको अतिरिक्त पैसा देना पड़ सकता है।

उपरोक्त उदाहरण में यदि आप 10 लाख रूपये का फिक्स्ड डिपॉज़िट तोड़ते हैं तथा आपको केवल 4 लाख रुपयों की आवश्यकता है तो ऐसी स्थिति में आपको बचे हुए 6 लाख रुपयों का निवेश कम ब्याज दरों पर करना होगा। . जुर्माने के अलावा ब्याज दर जमा अवधि के लिए होगी।

फिक्स्ड डिपॉज़िट का उत्तम तरीका

जब आप फिक्स्ड डिपॉज़िट खोलते हैं तो अच्छा होगा कि आप छोटी छोटी राशि के अनेक फिक्स्ड डिपॉज़िट खोलें। तो यदि आप 10 लाख रूपये फिक्स्ड डिपॉज़िट में डालना चाहते हैं तो आप उन्हें 1 लाख के 10 फिक्स्ड डिपॉज़िट में जमा कर सकते हैं। इससे आपातकालीन परिस्थिति में आपको आंशिक रूप से डिपॉज़िट तोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

अत: यदि आपको 4 लाख रुपयों की आवश्यकता है तो आपको 1 लाख के केवल 4 डिपॉज़िट तोड़ने की आवश्यकता ही होगी। यदि आपने अधिक ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉज़िट किया है और आप उसे तोडना नहीं चाहते तो दूसरा तरीका यह है कि आप अपने फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले बैंक से क़र्ज़ ले सकते हैं। फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले में क़र्ज़ लेने पर बैंक आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉज़िट से 1 प्रतिशत अधिक ब्याज दर वसूलते हैं।

आजकल कई सेविंग अकाउंट्स फ्लेक्सी डिपॉज़िट की तरह कार्य करते हैं। इसके बारे में आप अपने बैंकर से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख से यह निष्कर्ष निकलता है कि एक बड़ी मात्रा में राशि जमा करने से अच्छा हिया कि छोटे छोटे अकाउंट में राशि रखी जाए। वैकल्पिक रूप में आप आपातकालीन स्थिति के लिए आपात्कालें फंड में कुछ राशि जमा कर सकते हैं। याद रखें एक एकल फिक्स्ड डिपॉज़िट में पैसा जमा रखने से कोई बड़ा लाभ नहीं होता।

English summary

Can You Partially Withdraw Or Break A Bank Fixed Deposit?

Many individuals place large sums of money into bank deposits. But, before placing a big lump sum in a single fixed deposit, one should be aware of the hazards of placing money in a single deposit.
Story first published: Thursday, September 17, 2015, 16:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?