For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जोमेटो ने 2500 करोड़ रुपये में खरीदी उबर ईट्स इंडिया

|

नयी दिल्ली। फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमेटो ने उबर के भारतीय फूड डिलिवरी बिजनेस उबर ईट्स इंडिया को खरीद लिया है। यह एक ऑल-स्टॉक डील है, जिसके बाद अमेरिकी कंपनी उबर की जोमेटो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी होगी। सूत्रों के मुताबिक यह सौदा करीब 2500 करोड़ रुपये में हुआ है। इसके साथ ही उबर ईट्स भारत में कारोबार बंद कर देगी और आज यानी 21 जनवरी से अपने रेस्तरां, डिलिवरी पार्टनर और उपयोगकर्ताओं को जोमेटो प्लेटफॉर्म पर जाने और इस्तेमाल करने का निर्देश देगी। इस सौदे पर जोमेटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा है कि हमें भारत में 500 से अधिक शहरों में प्रमुख फूड डिविलरी बिजनेस तैयार करने पर गर्व है। 10 जनवरी को जोमेटो ने घोषणा की थी कि कंपनी को चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा की सब्सिडरी आंट फाइनेंशियल से 15 करोड़ डॉलर की नयी फंडिंग हुई है।

 
जोमेटो ने 2500 करोड़ रुपये में खरीदी उबर ईट्स इंडिया

दिसंबर में किया था फंडिंग का ऐलान
जोमेटो के सीईओ गोयल ने दिसंबर 2019 में दिल्ली में एक कार्यक्रम में 30 करोड़ डॉलर की नयी फंडिंग जुटाने का ऐलान किया था। इस समय जोमेटो की वैल्यू 3 अरब डॉलर है। उधर उबर के सीईओ दारा खोस्रोशाही ने कहा कि भारत में उबेर ईट्स की टीम ने पिछले दो वर्षों में एक शानदार मुनाफा हासिल किया। उन्होंने कहा कि भारत उबेर के लिए एक असाधारण महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हम यहां अपने लोकल राइड्स कारोबार को बढ़ाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।

 

2008 में हुई थी जोमेटो की शुरुआत
जोमेटो एक भारतीय रेस्तरां एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी। जोमेटो किसी रेस्त्रां की जानकारी, मेनू और उपयोगकर्ताओं के रिव्यू प्रोवाइड करता है। जोमेटो को 2008 में Foodiebay के नाम से शुरू किया गया था। 2010 में इसे Zomato का नाम दिया गया। 2011 में Zomato का विस्तार भारत में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, पुणे और कोलकाता तक हुआ।

यह भी पढ़ें - रिलायंस जियो ने शुरू की नयी धमाकेदार सर्विस, पेटीएम और गूगलपे से होगा मुकाबला

English summary

Zomato buys Uber Eats India for Rs 2500 crore

In December 2019, Zomato CEO Goyal announced the raising of new funding of 300 million dollar at an event in Delhi. Zometo is currently valued at 3 billion dollar.
Story first published: Tuesday, January 21, 2020, 13:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X