For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीनी एप बैन होती ही Zee5 लाया वीडियो शेयरिंग का धमाकेदार प्लेटफॉर्म

भारत में सोमवार को चीन विवाद के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला लिया है। जि‍सके बाद 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: भारत में सोमवार को चीन विवाद के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला लिया है। जि‍सके बाद 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित ऐप टिक टॉक है। टिकटॉक के बैन होते ही भारतीय मार्केट में डेवलपर्स के लिए अवसर बढ़ गए हैं। इस तरह हर कोई टिकटॉक की जगह अपना शॉर्ट वीडियो ऐप विकल्प पेश कर रहा है। मित्रों व चिंगारी ऐप्स की सफलता के बाद अब जी5 भी इस रेस में उतने की तैयारी कर रहा है। जी हां जी5 ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम हाईपाई होगा।

Zee5 ने की शॉर्ट वीडियो एप HiPi लॉन्च करने की घोषणा

एप में करना होगा रजिस्ट्रेशन
भारतीय एप शेयर चैट हर घंटे पांच लाख डाउनलोड हो रहा है। वहीं शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी भी हर घंटे 10 लाख डाउनलोड हो रहा है। मौके को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपना शॉर्ट वीडियो एप हाईपाई पेश करने का एलान किया है। जी5 का कहना है कि हाईपाई एप को आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया गया है और इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एप 15 जुलाई से पहले सार्वजनिक हो जाएगा। ऐसे में एप को फिलहाल डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। कंपनी ने एप के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, हालांकि हाईपाई के सामने एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजर्स को एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि टिकटॉक और हेलो जैसे चाइनीज एप्स में बिना रजिस्ट्रेशन के भी यूजर्स वीडियो देख सकते थे।

टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद ये भारतीय एप सामने आए
टिकटॉक समेत 59 चाइनीज एप्स पर भारत में प्रतिबंध लगने के बाद कई सारे भारतीय एप सामने आए हैं जिनमें बोल इंडिया, चिंगारी, मित्रों, शेयरचैट और रोपोसो जैसे एप्स शामिल हैं। ओटीटी मार्केट में जी5 की पकड़ पहले से ही मजबूत है। वहीं कंपनी का दावा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 1.25 लाख घंटे का वीडियो डिमांड है जिसमें 100 लाइव चैनल्स भी हैं। वोडाफोन, जियो फाइबर और एयरटेल के ग्राहकों को जी5 का फ्री एक्सेस भी मिला है।

जान‍िए क्या हैं फीचर

  • हाईपाई में कई सारे एक्साइटिंग फीचर्स है, जिनकी मदद से यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को शो कर सकते हैं।
  • हाईपाई एप में यूजर्स टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड से 90 सेकेंड के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
  • जी5 ने इस ऐप सुपर इंटरटेनमेंट ऐप नाम दिया है जो डिजिटल वीडियो के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगी।
  • वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ऐप जी5 के भारत में करीब 150 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
  • ऐसे में कंपनी की नई ऐप जल्द ही ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
  • जी5 ऐप फिलहाल 12 भाषाओं में कंटेंट प्रोवाइड कराता है।
  • जी5 ऐप में फिलहाल 1.25 लाख घंटे के डिजिटल वीडियो कंटेंट मौजूद है।

म्यूचुअल फंड के बदले तुरंत मिलेगा 1 करोड़ का लोन, इस बैंक ने शुरू की खास सुविधा ये भी पढ़ें

English summary

Zee5 Announces To Launch Of Short Video App HiPi After Ban Of Tik Tok

Zee5 launched HiPi app in India, users will be able to share videos like Tik Tok.
Story first published: Thursday, July 2, 2020, 16:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X