For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Year End CAR सेल : जानें सबसे सस्ते में नई कार खरीदने का मौका कहां, ये है लिस्ट

नई कार खरीदने का मन बना रहे हों तो आपके लिए गुड न्यूज है। नये साल से ठीक पहले कई कार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान कर रही हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: नई कार खरीदने का मन बना रहे हों तो आपके लिए गुड न्यूज है। नये साल से ठीक पहले कई कार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान कर रही हैं। साल 2020 खत्म होने को है। ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियां साल के आखिरी महीने में अपनी कारों पर भारी छूट दे रही हैं। होंडा ने भी अपने कई मॉडल्स पर बड़े ऐलान किए हैं। झटका : 1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी इन 3 बडे़ कंपन‍ियों की CAR ये भी पढ़ें

 
Year End CAR सेल: सबसे सस्ते में नई कार खरीदने का मौका

ऑटोमोबाइल कंपनियां खरीदारों को नई कार खरीदने के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने नये साल से ठीक पहले बंपर ऑफर की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में महिंद्रा ने भी अपनी ब्रिकी में इजाफा करने के लिए डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। हुंडई अपनी कारों पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट दे रही है। तो चल‍िए हम आपको खबर के जर‍िए बताएंगे कि दिसंबर में कौन-कौन सी कार कंपनि‍यों की कार खरीदनें पर कितना लाभ म‍िलेगा।

 महिंद्रा की इन SUV पर 3.06 लाख रु का डिस्काउंट

महिंद्रा की इन SUV पर 3.06 लाख रु का डिस्काउंट

  • महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी BS6 Alturas G4 पर 3.06 लाख रुपये के लाभ के तहत ग्राहकों को 2.20 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इस एसयूवी पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को इस कार पर 16,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये के अन्य बेनिफिट्स मिलेंगे।
  • महिंद्रा बोलेरो पर 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट मिल रहा है. बोलेरो पर ग्राहकों को 4,000 रुपये का कॉरपोरेट और 6,550 रुपये के अन्य फायदे मिलेंगे।
  • Mahindra XUV500 पर ग्राहकों को कुल 51,200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें से 12,200 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 9,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्कांउट और 10,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है।
  • Mahindra KUV100 NXT पर ग्राहकों को कुल 62,055 रुपये का लाभ मिल रहा है. इसमें से 39,055 रुपये का कैश डिस्कांउट मिल रहा है।
  • Mahindra Scorpio पर अधिकतम 30,600 रुपये का लाभ मिल रहा है। इसमें से 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
  • XUV300 पर ग्राहकों को कुल 25,000 रुपये का लाभ मिलेगा। XUV300 खरीदने वाले ग्राहकों को 4,500 रुपये के अतिरिक्त ​बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
  • Marazzo खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे ग्राहकों को 36,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
 होंडा अपनी इन कारों पर दे रहा 2.5 लाख तक का ऑफर
 

होंडा अपनी इन कारों पर दे रहा 2.5 लाख तक का ऑफर

होंडा सिविक पर 2.5 लाख रुपये तक का लाभ
नए साल से पहले अगर आप होंडा अमेज और होंडा सिविक खरीदना चाहते है तो आपके ल‍िए शानदार मौका है। होंडा अमेज के पेट्रोल मॉडल पर आप 37,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा डिजल मॉडल पर 12,000 रुपये तक की 4वें और 5वें वर्ष के लिए एक्सटेंड वारंटी, 15,000 तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं कंपनी होंडा सिविक के पेट्रोल मॉडल पर 2.5 लाख रुपये तक का लाभ और डीजल पर 1 लाख तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी पर 40,000 तक का बेनिफिट
होंडा सिटी की 5वीं जेनरेशन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, जिस पर कंपनी 30,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दे रही है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी पर 40,000 तक का बेनिफिट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

अमेज के स्पेशल एडिशन पर 15,000 तक की छू
होंडा अपने अमेज स्पेशल एडिशन पर छूट दे रही है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल अमेज के स्पेशल एडिशन पर 15,000 तक की छूट दे रही है, जो पेट्रोल और डीजल के (एसएमटी और एससीवीटी स्पेशल एडिशन) पर लागू होती है। बात करें अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन की तो इस पर 27,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो इसके पेट्रोल और डीजल (VXMT और VXCVT) पर उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार पर 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्स्चेंज बोनस भी उपलब्ध है।

हुंडई की कार पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट

हुंडई की कार पर 1 लाख रु तक का डिस्काउंट

हुंडई औरा
हुंडई औरा पर आपके पास 65000 रु तक बचाने का मौका है। कंपनी की इस धांसू कार पर 65000 रु तक का डिस्काउंट दे रही है। इनमें 20000 रु के कैश डिस्काउंट के अलावा 15000 रु का एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही इस कार के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 30000 रु का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी मिलेगा।

हुंडई एलांट्रा
हुंडई एलांट्रा पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस कार पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। इस सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर 40,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस
हुंडई ग्रैंड आई10 एनआईओएस पर 55000 रु तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। कार के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर आपको 30,000 रुपये का अतिरिक्त कैश बेनेफिट भी मिलेगा।

हुंडई ग्रैंड आई10
हुंडई ग्रैंड आई 10 भी 55,000 रु तक की छूट के साथ मिल रही है। इस कार पर 40,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

हुंडई सैंट्रो (एरा)
हुंडई सैंट्रो के एरा वेरिएंट पर आपको 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इस हैचबैक के अन्य सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी मिलेगा।

रेनॉल्ट 80 हजार रु तक की छूट
रेनॉल्ट ने भारत में अब तक तीन मॉडल पेश उतारे हैं। इनमें डस्टर, ट्राइबर और क्विड शामिल हैं। रेनॉल्ट इन तीनों ही कारों पर डिस्काउंट पेश कर रही है। ये ऑफर्स सिर्फ दिसंबर तक के लिए हैं। इन कारों में आप डस्टर पर 80 हजार रु तक बचा सकते हैं।

मारुति के इन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

मारुति के इन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

  • मारुति ऑल्टो 800 पर कुल 36 हजार रु. छूट
  • एस-प्रेसो पर कुल 51 हजार रु. की छूट
  • वैगन-आर 29 हजार रु. (पेट्रोल) / 34 हजार रु. (सीएनजी) की छूट
  • सेलेरियो पर 51 हजार रु. की छूट
  • टूर H2 60 हजार रु. की छूट
  • सेलेरियो X 51 हजार रु. की छूट
  • स्विफ्ट 45 हजार रु. की छूट
  • डिजायर (प्री-फेसलिफ्ट) पर कुल 51 हजार रु. की छूट
  • डिजायर पर कुल 35,500 रु. की छूट
  • ब्रेजा पर कुल 41 हजार रु. की छूट
  • ईको पर कुल 36 हजार रु. की छूट

English summary

Year End CAR Sale Know where to buy the cheapest car

If you are planning to buy a new car before the new year, then good news for you is a good discount of up to 3 lakh rupees on these cars from Maruti to Tata.
Story first published: Thursday, December 17, 2020, 17:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X