For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साल 2020 : बटेंगी 7 लाख नौकरियां, जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा

|

नयी दिल्ली। एक नये सर्वे के मुताबिक नये साल 2020 में रोजगार के काफी अवसर होंगे। MyHiringClub.com & Sarkari-Naukri.info Employment Trend Survey या एमएसईटीएस 2020 के मुताबिक 2020 में प्राइवेट सेक्टर में 7 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे। वहीं सैलेरी में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है। सर्वे के अनुसार अधिकतर कंपनियाँ अपनी भर्ती योजनाओं को लेकर आशावान हैं। एमएसईटीएस के सर्वे के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर में 7 लाख से अधिक नये रोजगार के अवसर होंगे, जबकि सबसे इनमें सबसे अधिक योगदान स्टार्ट-अप्स का रह सकता है। एमएसईटीएस ने यह सर्वे 42 शहरों में 12 इंडस्ट्री सेक्टर की 4,278 कंपनियों के बीच किया है। सर्वे के मुताबिक 2020 में बोनस वृद्धि 10 फीसदी रह सकती है। जिन शहरों में ये सर्वे किया गया है उनमें बेंगलुरू, मुंबई, दिल्ली - एनसीआर, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे शामिल हैं।

2020 : बटेंगी 7 लाख जॉब, जानिए किस सेक्टर में सबसे ज्यादा

इन सेक्टरों में होंगे सबसे अधिक मौके
अलग-अलग सेक्टरों में देखें तो रिटेल और ई-कॉमर्स सेक्टर में सबसे अधिक 1.12 लाख जॉब्स के मौके होंगे। इसके बाद आईटी सेक्टर में 1,05,500, एफएमसीजी में 87,500, मैन्यूफैक्चरिंग में 87,500, बीएफएसआई में 59,700 और हेल्थकेयर में 98,300 नौकरियों के मौके बन सकते हैं। देश के अलग-अलग हिस्से देखें तो 2,15,400 नौकरियों के साथ दक्षिण भारत टॉप पर रह सकता है। इसके बाद 1,95,700 नौकरियों के अवसर के साथ उत्तर भारत दूसरे, 1,65,700 नौकरियों के साथ पश्चिम तीसरे और 1,25,800 नौकरियों के साथ पूर्व चौथे स्थान पर रह सकता है।

इन शहरों में अधिक मौके
एमएसईटीएस के सर्वे के अनुसार बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और एनसीआर, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे वे शहर हैं जिनमें 5,14,900 जॉब के मौके बनेंगे, जबकि रोजगार के अवसर टीयर 2 और टीयर 3 शहरों मे होंगे। 2020 में टेक्नोलॉजी या टेक्निकल स्किल अन्य स्किल की तुलना में अधिक मांग में रहेगा।

यह भी पढ़ें - मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, जीएसटी कलेक्शन फिर 1 लाख करोड़ रुपये के पार

English summary

Year 2020 7 lakh jobs to be distributed know which sector is the highest

The retail and e-commerce sectors will have the maximum number of 1.12 lakh jobs. After this there will be 1,05,500 opportunities in IT sector.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X