For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्याज के रेट में खेल : थोक में घटे दाम, लेकिन बाजार में बढ़े

|

नई दिल्ली। घरेलू और विदेशी प्याज की आवक में सुधार होने की उम्मीदों से प्याज की थोक कीमतों में नरमी आई है। देशभर के बाजारों में प्याज के थोक दाम में 10 रुपये से लेकर 30 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ग्राहकों को इस नरमी का फायदा नहीं मिला, बल्कि प्याज के खुदरा भाव में और इजाफा ही हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादुर मंडी में प्याज का खुदरा भाव जो एक दिन पहले 115 रुपये प्रति किलो तक चला गया था, वह गुरुवार को घटकर 87.50 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

प्याज के रेट में खेल : थोक में घटे दाम, लेकिन बाजार में बढ़े

लेकिन, बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में खुदरा प्याज 100-150 रुपये प्रति किलो चल रहा था। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के मुताबिक दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव 106 रुपये से बढ़कर 118 रुपये प्रति किलो हो गया। कारोबारियों ने बताया कि एक दिन पहले प्याज का थोक दाम ऊंचा रहने के कारण खुदरा दाम में अभी बढ़ोतरी बनी हुई है। आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, गुरुवार को मंडी में प्याज का थोक भाव 25-87.50 रुपये प्रति किलो था जबकि एक दिन पहले थोक भाव 45-115 रुपये प्रति किलो था।

देश में प्याज के सबसे बड़े उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी में गुरुवार को प्याज का थोक दाम 2,500-9,652 रुपये प्रति क्विंटल था जोकि एक दिन पहले 2,000-10,751 रुपये प्रति क्विंटल था। वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्याज का थोक दाम 5,000-13,000 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर 2,000-10,000 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है।

कारोबारियों ने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण प्याज की आवक प्रभावित हुई थी, लेकिन मौसम में सुधार के साथ प्याज की आवक भी बढ़ेगी जिससे कीमतों में नरमी बनी रहेगी।

दिल्ली के आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी और ऑनियन मर्चेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर बारिश नहीं होती है तो घरेलू प्याज की आवक भी बढ़ेगी जिससे कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है।

उधर, केंद्र सरकार ने प्याज आयात के फिर नए सौदे किए हैं और बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक सरकार द्वारा आयातित 12,000 टन प्याज देश के बाजारों में उतर जाएगा और वहीं, निजी कारोबारी लगातार विदेशों से प्याज मंगा रहे हैं। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कुल 42,500 टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं जिनमें से 12,000 टन प्याज 31 दिसंबर से पहले देश में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : Jio Fiber : फ्री में लें सेट टॉप बाक्स, बाद में ऐसे देखें टीवी

English summary

Wholesale rate of onion reduced but selling at a higher rate in the market

Onion rates declined in the country's wholesale market, but traders were still selling at higher prices.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X