For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सस्ते iPhone का इंतजार हुआ खत्म, जानिये कब से मिलेगा

|

नयी दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल के मशहूर आईफोन सस्ते दामों में उपलब्ध हो सकते हैं। एप्पल के सपलायरों ने फरवरी में एक नए कम लागत वाले iPhone को असेंबल करने की योजना बनाई है। कंपनी इस साल के अंत में अपना 5जी हैंडसेट लॉन्च करने से पहले वैश्विक स्मार्टफोन बाजार के बड़े हिस्से पर पकड़ बनाना चाहती है, जिनमें भारत भी शामिल है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कंपनी Cupertino मार्च तक सस्ते आईफोन पेश कर सकती है। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि नए हैंडसेट के लिए असेंबली काम होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री, पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन कॉर्प के बीच बांटा जाएगा। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल जल्दी ही अपना आईफोन 9 भारत में लॉन्च कर सकती है, वनप्लस 7टी सस्ता होगा।

सस्ते iPhone का इंतजार हुआ खत्म, जानिये कब से मिलेगा

आईफोन एसई के बाद पहला सस्ता आईफोन मॉडल
IPhone SE के बाद यह पहला कम कीमत वाला iPhone मॉडल होगा। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि यह दिखने में 2017 के iPhone 8 के जैसा होगा और इसमें 4.7-इंच की स्क्रीन दी जायेगी। आपको बता दें कि आईफोन 8 अभी भी मार्केट में बिक रहा है, जिसकी कीमत 449 डॉलर यानी करीब 31,900 रुपये है। वहीं 2016 में लॉन्च किये गये आईफोन एसई को 399 डॉलर या 28,400 रुपये में बेचा गया। नए फोन में होम बटन में टच आईडी बिल्ड होने की उम्मीद है। यानी इसमें अधिकतर नये एंड्रॉयड की तरह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की बजाय एप्पल की ही तकनीक इस्तेमाल की जायेगी।

आईफोन 11 वाला मिलेगा स्पॉन्सर
नये सस्ते आईफोन में एप्पल के मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइस एप्पल 11 वाला ही प्रोसेसर दिया जायेगा। वैसे एप्पल के अधिक किफायती आईफ़ोन उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुए हैं, जिनमें सबसे नया है आईफोन 11। आईफोन 11 को एप्पल के मोबाइलों की शुरुआती कीमत के मुकाबले 50 डॉलर कम में बेचा गया। एप्पल इसी साल के आखिर तक नए हाई-एंड आईफोन लॉन्च करने की एक योजना बना रही है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी, तेज प्रोसेसर और बैक पर नए 3-जी कैमरे शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - 8000 रुपये से कम के बेस्ट 8 स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स

English summary

wait for cheap iPhone is over know when you will get it

For your information, let us know that Apple can soon launch its iPhone 9 in India, OnePlus 7T will be cheaper.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X