For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Train टिकट बुकिंग पर पाएं 10% तक का वैल्यूबैक, जान‍िए फायदा

अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। एसबीआई का रूपे क्रेडिट कार्ड फायदेमंद साबित हो सकता है।

|

नई द‍िल्‍ली: अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है। एसबीआई का रूपे क्रेडिट कार्ड फायदेमंद साबित हो सकता है। एसबीआई कार्ड और इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की साझेदारी में लांच किए गए रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग्स पर आपको 10 फीसदी तक वैल्यू बैक मिल सकता है।

 
Train टिकट बुकिंग पर पाएं 10% तक का वैल्यूबैक, जान‍िए फायदा

31 मार्च तक नहीं लगेगी ज्वाइनिंग फीस
इसके अलावा कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज माफ हो जाएगा। बैंक 31 मार्च 2021 तक वेलकम गिफ्ट के तौर पर कोई ज्वानिंग फी नहीं लेगी यानी कि 500 रुपये का सालाना फीस नहीं चुकाना होगा। इस कार्ड के जरिए शॉपिंग व रेलवे बुकिंग्स के लिए भुगतान पर यूजर्स को वैल्यू बैक, रिवार्ड्स और बोनस प्वाइंट्स मिलेंगे। यह कार्ड एनएफसी टेक्नोलॉजी से युक्त है जिससे ग्राहकों को टैप एंड पे की सुविधा मिलती है।

 एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड के फीचर्स

एसबीआई आईआरसीटीसी कार्ड के फीचर्स

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर अगर आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड (रूपे प्लेटफॉर्म) से भुगतान करते हैं तो 1 फीसदी का ट्रांजैक्शन नहीं देना होगा।
  • आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए एसी-1, एसी-2, एसी-3 और एसी-सीसी के लिए टिकट बुकिंग पर रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में 10 फीसदी तक वैल्यूबैक मिलेगा।
  • बता दें कि इस कार्ड के जरिए एक साल में चार बार कांप्लिमेंट्री रेलवे लाउंज एक्सेस मिलेगा, हर तिमाही में अधिकतम एक बार। तेल के अलावा अन्य प्रकार की रिटेल खरीदारी पर प्रति 125 रुपये की खरीदारी पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलेगा।
 पेट्रोल पंपों पर नहीं लगेगा फ्यूल सरचार्ज
 

पेट्रोल पंपों पर नहीं लगेगा फ्यूल सरचार्ज

इस कार्ड को दुनिया भर के 190 देशों में 4.4 करोड़ से अधिक लोकेशंस पर यूज किया जा सकता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल देश के 37 लाख टर्मिनल्स पर भी किया जा सकता है। दूसरे बैंकों के क्रेडिट कार्ड के आउटस्टैंडिंग बैलेंस को आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड (रूपे प्लेटफॉर्म पर) ट्रांसफर करने पर आपको कम ब्याज पर ईएमआई चुकाने की सुविधा मिलती है। देश भर के सभी पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से 3 हजार रुपये की तेल खरीद का भुगतान इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। इस कार्ड के जरिए दुनिया भर के 190 देशों में 20 लाख से अधिक एटीएम से नगदी निकासी कर सकते हैं। देश में 43 हजार एसबीआई एटीएम से भी इस कार्ड के जरिए नगद निकासी कर सकते हैं।

 एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेड‍िट कार्ड के चार्जेज और शुल्क

एसबीआई आईआरसीटीसी क्रेड‍िट कार्ड के चार्जेज और शुल्क

  • सालाना फी (एकल)- 500 रुपये (31 मार्च 2021 तक माफ)
  • रिन्यूअल फी (सालाना)- 300 रुपये
  • ऐड ऑन फी (सालाना)- शून्य
  • ब्याज मुक्त अवधि- अगर पिछले महीने का आउटस्टैंडिंग बैलेंस चुका दिया गया हो तो रिटेल खरीदारी पर 20-50 दिनों तक ब्याज नहीं देना होगा।
 वाट्सएप पर ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस

वाट्सएप पर ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस

भारतीय रेलवे ने अपने आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट को अपग्रेड किया है। जिसमें बुकिंग से लेकर रनिंग ट्रेनों या पीएनआर का स्टेटस जानना हो हो या इस तरह की और भी सुविधाएं। आप वाट्सएप के जरिए पीएनआर स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। खासतौर से सर्दियों के सीजन में बहुत सी ट्रेनें लेट हो जाती हैं या देर से ही चलती हैं। ऐसे में वाट्सएप पर मिलने वाली यह सुविधा यात्रियों के लिए खास हो जाती है। इससे ट्रेनों के रनिंग स्टेटस की सही जानकारी मिलने से समय की भी बचत होती है।  पूरी खबर के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें

English summary

Value Back Up To 10 Percent On Train Ticket Booking With SBI IRCTC Rupay Card

SBI card will be given up to 10% value back on railway ticket booking through RuPay credit card launched in partnership with IRCTC.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X