For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेरिकी राष्ट्रपति : भारत 3 अरब डॉलर से ज्यादा के सैन्य उपकरण खरीदेगा

|

नयी दिल्ली। दो दिनों के भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत 3 अरब डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी सैन्य उपकरणों की खरीदारी करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत और अमेरिका ने समझौतों के साथ अपने रक्षा सहयोग का विस्तार किया है। भारत अमेरिका से जो सैन्य उपकरण खरीदेगा उनमें अपाचे और एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं, जो दुनिया में सबसे बेहतर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यापार संबंधों, आतंकवाद विरोधी और ऊर्जा सहयोग सहित कई रणनीतिक मुद्दों पर बात हुई। इसके बाद मोदी और ट्रंप ने एक साधा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सैन्य उपकरण सौदे पर ट्रंप ने कहा कि ये सौदे हमारी संयुक्त रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएंगे।

 
भारत अमेरिका से 3 अरब डॉलर से ज्यादा के सैन्य उपकरण खरीदेगा

द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को विस्तार
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी चर्चाओं का एक और प्रमुख फोकस द्विपक्षीय आर्थिक रिश्तों को बेहतर बनाना है, जो उचित और पारस्परिक है। हमारी टीमों ने एक व्यापक व्यापार समझौते पर जबरदस्त प्रगति की है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे आशा है कि हम एक ऐसे समझौते पर पहुंच सकते हैं जो दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। ट्रंप ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद भारत में अमेरिकी निर्यात लगभग 60 प्रतिशत तक बढ़ा है और उच्च गुणवत्ता वाली अमेरिकी ऊर्जा के निर्यात में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन
इकोनॉमिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यहां स्थाई तौर पर स्थापित होगा। ट्रंप के अनुसार प्रधानमंत्री और मैं एक साथ अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ क्वाड पहल को फिर से तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरे दिन है। पहले दिन वे अहमदाबाद पहुँचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले वे महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गये और फिर एक रोड शो के बाद मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम पहुँचे, जहां "नमस्ते ट्रंप" नाम से कार्यक्रम हुआ।

यह भी पढ़ें - भारत की बड़ी कामयाबी, 100 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां करेंगी निवेश

English summary

US President India will buy more than 3 billion dollars of military equipment

A number of strategic issues including trade relations, counter-terrorism and energy cooperation were discussed between the US President and Indian Prime Minister Narendra Modi.
Story first published: Tuesday, February 25, 2020, 19:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X