For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत की बड़ी कामयाबी, 100 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां करेंगी निवेश

|

नयी दिल्ली। पिछले कुछ समय से अर्थव्यवस्था और बिजनेस सेक्टर में चल रही मंदी के बीच भारत के लिए एक बहुत अच्छी खबर आयी है। भारत की तरफ ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का रुझान बढ़ा है। इससे ऑस्ट्रेलिया की 100 से ज्यादा कंपनियां भारत में निवेश के लिए आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का प्रयास भारत के साथ आर्थिक और निवेश से जुड़े समझौतों को मजबूत करना है। इसी दिशा में निवेश को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां आगे बढ़ रही हैं। ग्लोबल लेवल पर चल रही आर्थिक सुस्ती के बीच दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है। जानकार बताते हैं कि नये निवेश से विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के बहुत सारे अवसर बनते हैं।

किन सेक्टरों पर रहेगा फोकस

किन सेक्टरों पर रहेगा फोकस

एक रिपोर्ट के अनुसार साइमन बमिंर्घम, जो कि आस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री हैं, के मुताबिक इस कदम का मकसद संसाधन, बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, पर्यटन, हेल्थ, खाद्यान्न और सौंदर्य के बेहतर प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने के साथ ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के लिए नये बाजार के दरवाजे खोलना है। ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का उद्देश्य अगले 20 सालों तक भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में अपनी उपस्थिति दर्ज करना होगा। दरअसल ऐसी ही उम्मीद है कि भारत 2035 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। इसी के चलते ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के लिए निर्यात सेक्टर में काफी मौके होंगे।

मध्य वर्ग पर खास ध्यान
 

मध्य वर्ग पर खास ध्यान

ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का फोकस भारत के तेजी से बढ़ रहे मध्य वर्ग पर भी होगा। वे यहां की घरेलू कंपनियों, आपूर्ति चेन और इन्वेस्टिंग साझेदारों के साथ लंबा रिश्ता बनाने पर ध्यान देंगी। मध्य वर्ग, जो ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी का करीब 12 गुना है, को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का टार्गेट बेस्ट प्रोडक्ट्स, शानदार एजुकेशन सिस्ट्म, पर्यटन सेवाएं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा होगा।

भारतीय दौरे पर है ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की समूह

भारतीय दौरे पर है ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों की समूह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का एक समूह भारत दौरे पर रहेगा। ये समूह 24 फरवरी यानी आज से 28 फरवरी तक भारत में रहेगा। इस दौरान ये कंपनियां नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई का दौरा करेंगी। जिन सेक्टरों को तवज्जो दी जायेगी उनमें शिक्षा, पर्यटन, एनर्जी, संसाधन, फूड और कृषि उत्पाद शामिल हैं। ध्यान दें कि ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों का दौरा ऑस्ट्रेड (Austrade) के ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनस एक्सचेंज का हिस्सा है। ऑस्ट्रेड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कारोबार, इन्वेस्टमेंट और पर्यटन कारोबार के लिए आयोजित होने वाला एक कार्यक्रम है।

 

यह भी पढ़ें - अमेजन करेगी भारत में बने 70,886 करोड़ रुपये के सामान का निर्यात

English summary

India big success more than 100 Australian companies will invest

This is a huge success for India, one of the fastest growing economies in the world amid the economic slowdown at the global level.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X