For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शानदार लिस्टिंग : उज्जीवन ने दिया कुछ ही मिनट में 59 फीसदी का रिटर्न

|

नई दिल्ली। उज्जीवन एसएफबी ने भी शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग का रिकॉर्ड बनाएं रखा। पिछले दो आईपीओ भी शानदार तरीके से लिस्ट हुए हैं। उज्जीवन कुछ ही दिनों लिस्ट होने वाला तीसरा आईपीओ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर आज यह करीब 59 फीसदी के प्रीमियम पर 58.75 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ अभिदान के लिए 2 दिसंबर को खुला था और 4 दिसंबर 2019 को बंद हुआ था। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक को करीब तीन साल पहले ही बैंकिंग का लाइसेंस मिला है। इसने इन तीन सालों में ही सारी औपचारिकता पूरी करके लिस्टिंग करा ली और शानदार दिया है। इस आईपीओ में अगर किसी को 1 लाख रुपये के शेयर एलाट हुए होंगे तो उनकी वैल्यू आज शेयर बाजार खुलते ही 1.59 लाख रुपये हो गई है। अगर प्रक्रिया के रूप में देखा जाए तो करीब 8 दिनों में निवेशकों को इतना अच्छा रिटर्न मिला है।

शानदार लिस्टिंग : उज्जीवन ने सेकेंडों में दिया 59% का रिटर्न

यह है आईपीओ का विवरण

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना शेयर निवेशकों को 37 रुपये पर ऑफर किया था। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और यह 66 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। इसमें क्यूआईपी का हिस्सा 111 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 49 गुना भरा था। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आईपीओ से 750 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। यह एमएसएमई सहित एग्रीकल्चर, अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, ग्रुप लोन, व्हीकल लोन और पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस बैंक का देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कारोबार फैला हुआ है। 30 जून 2019 तक इसके पास 47.20 लाख ग्राहक, 474 बैंकिंग आउटलेट्स और 387 एटीएम थे। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐप आधारित बैंकिंग भी दे रहा है।

यह भी पढ़ें : इनफोसिस : हर 10,000 रु के निवेश को बना दिया 2.5 करोड़ रुपये

English summary

Ujjivan Small Finance Bank shares listing at 59 percent premium

The IPO of Ujjivan Small Finance Bank was listed on 12 December 2019. Great listing of Ujjivan Small Finance Bank.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X