For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया की टॉप 10 महंगी इमारतें, जानिए भारत कहां है

|

नयी दिल्ली। जर्मनी की डेटा बेस कंपनी स्टैटिस्टा ने दुनियी की 30 सबसे महंगी इमारतों की सूची तैयार की है। इनमें दो सबसे महंगी इमारतें सऊदी अरब में है। वहीं टॉप 10 में से 4 इमारतें केवल अमेरिका में मौजूद हैं। पर इस सूची में कोई भारतीय इमारत कहाँ हैं? आइये जानते हैं और साथ ही यह भी देखते हैं कि दुबई की मशहूर बुर्ज खलीफा को कौन सा नंबर मिला है।

मस्जिद अल-हरम

मस्जिद अल-हरम

दुनिया की सबसे महंगी इमारत का खिताब जाता है सऊदी अरब के मक्का में मौजूद मस्जिद अल-हरम को। इसी मस्जिद के बीचोंबीच इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र जगह यानी "काबा" है। इस मस्जिद की अनुमानित लागत 100 अरब डॉलर है।

अबराज अलबैत

अबराज अलबैत

दूसरे नंबर पर सऊदी अरब की ही अबराज अलबैत है, जो मक्का में ही स्थित है। यह दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी है। इसकी अनुमानित लागत 16 अरब डॉलर है।

मरीना बे सैंड्स

मरीना बे सैंड्स

तीसरे नंबर पर है सिंगापुर की मरीना बे सैंड्स, जिसकी अनुमानित लागत 6.2 अरब डॉलर है।

ऐप्पल पार्क

ऐप्पल पार्क

चौथे नंबर पर 5 अरब डॉलर की अनुमानित लागत के साथ अमेरिका के क्यूपर्टिनो में स्थित ऐप्पल पार्क है।

द कॉस्मोपॉलिटन

द कॉस्मोपॉलिटन

पाँचवा स्थान अमेरिका के लास वेगास में मौजूद द कॉस्मोपॉलिटन का है, जिसकी अनुमानित लागत 4.4 अरब डॉलर आँकी गयी है।

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

छठे नंबर पर है न्यू यॉर्क, अमेरिका में स्थित वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर। इसकी लागत 4.1 अरब डॉलर आँकी गयी है।

पैलेस ऑफ पार्लियमेंट

पैलेस ऑफ पार्लियमेंट

वहीं रोमानिया के बुखारेस्ट में मौजूद पैलेस ऑफ पार्लियमेंट को सातवां स्थान मिला है, जिसकी अनुमानित लागत 3.9 अरब डॉलर है।

अमीरात पैलेस

अमीरात पैलेस

आठवें स्थान पर अबू धाबी, यूएई का अमीरात पैलेस है। इसकी अनुमानित लागत 3.8 अरब डॉलर है।

विन रिसॉर्ट्स

विन रिसॉर्ट्स

वहीं नवें पायदान पर है विन रिसॉर्ट्स, जो अमेरिका के लास वेगास में है। इसकी अनुमानित लागत 3.4 अरब डॉलर है।

इस्ताना नूरुल ईमान पैलेस

इस्ताना नूरुल ईमान पैलेस

दसवें पायदान पर ब्रूनेई के बंदर सेरी बेगावान में स्थित 3.3 अरब डॉलर की अनुमानित लागत वाला इस्ताना नूरुल ईमान पैलेस है।

एंटीलिया

एंटीलिया

भारतीय इमारतों में सबसे महंगी इमारत मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया है। यह दुनिया में 13वीं सबसे महंगी इमारत है, जिसकी अनुमानित लागत 2.3 अरब डॉलर है।

बुर्ज खलीफा

बुर्ज खलीफा

वहीं बुर्ज खलीफा इस मामले में 30वें नंबर पर है। इसकी अनुमानित लागत 1.7 अरब डॉलर है।

यह भी पढ़ें - बैंक डूबने पर भी नहीं मिलेंगे 1 लाख रुपये से अधिक, जानिये पूरा मामला

English summary

Top 10 expensive buildings in the world know where India is

Most expensive building in the world is Masjid Al-Haram. Burj Khalifa is 30th most expensive in the world.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X