For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीपीएफ और एफडी के मुकाबले शानदार हैं ये निवेश विकल्प, टैक्स छूट भी मिलेगी

|

नयी दिल्ली। निवेश के लिए इस समय लोगों के सामने बहुत सारे विकल्प हैं। खास कर म्यूचुअल फंड के आ जाने के बाद लोगों के सामने निवेश का बहुत शानदार और बेस्ट ऑप्शन आया है। पिछले कुछ समय म्यूचुअल फंड में आसान से निवेश करने के लिए कई कदम उठाये गये हैं, मगर बावजूद इसके अभी भी बहुत से लोग इससे घबराते हैं। पूँजी बाजार के जानकार निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश को बेहतर और सुरक्षित मानते हैं। वहीं अगर बात फिक्स्ड इनकम यानी निश्चित आय की हो तो बैंक एफडी या पीपीएफ के मुकाबले विश्लेषक म्यूचुअल फंड को तरजीह देते हैं। बल्कि अभी भी लोग बैंक एफडी की तरफ ही झुकाव रखते हैं और म्यूचुअल फंड में निवेश के बारे में विचार नहीं करते। कई वजह हैं जिनकी वजह से बैंक एफडी या पीपीएफ जैसे ऑप्शन के मुकाबले म्यूचुअल फंड को बेहतर माना जाता है। इनमें भी आपके सामने बहुत सारे विकल्प हैं। जैसे डेब्ट फंड। डेब्ट फंड में जमा किया गया पैसा शेयरों में नहीं बल्कि डेब्ट सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है।

क्यों हैं म्यूचुअल फंड सुरक्षित

क्यों हैं म्यूचुअल फंड सुरक्षित

म्यूचुअल फंड को अधिक सुरक्षित माना जाता है। इसकी वजह है कि आपका पैसा खुद सीधे निवेश नहीं करते। बल्कि म्यूचुअल फंड को संभालने वाले एक्सपर्ट और अनुभवी लोग आपका पैसा निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास रिसर्च के लिए एक बड़ी टीम होती है, जो यह देखती है कहां पैसा लगाना बेहतर है। साथ ही बेहतर फंड चुनने के लिए उनकी रेटिंग देख सकते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से जरूरी भी है। जितनी अच्छी रेटिंग उतना बेहतर फंड।

पैसों का न करें नुकसान

पैसों का न करें नुकसान

अगर आप टैक्स के बाद अपना रिटर्न बढ़ाना चाहते हैं तो इसका बेस्ट ऑप्शन है बैंक एफडी से पैसा निकालकर किसी फिक्स्ड इनकम वाले म्यूचुअल फंड में निवेश करना। छोटी अवधि के कुछ विशेष डेब्ट फंड सुरक्षित होने के साथ-साथ आपको एफडी के मुकाबले अधिक रिटर्न दिलवा सकते हैं। जानकार मानते हैं कि निवेश से जुड़ी 3 को देखते हुए छोटी अवधि के डेब्ट फंड बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। इनमें अच्छा रिटर्न, लिक्विडिटी (आपको पैसा जल्दी मिलना) और टैक्स बचाना शामिल है।

छोटी राशि का निवेश

छोटी राशि का निवेश

म्यूचुअल फंड में सबसे शानदार बात है कि इसमें आपको एक साथ बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होती। बल्कि आप धीरे-धीरे थोड़ी रकम निवेश कर सकते हैं। आप एक साथ कई फंडों में छोटी-छोटी रकम निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग कैटेगेरी के फंड में एक साथ निवेश करना और भी बेहतर विकल्प है। इससे होता है यह है कि किसी एक कैटेगरी में आपको बेहतर रिटर्न न मिले तो किसी दूसरी कैटेगरी में आपको अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। आप एक साथ 500-1000 रु की एसआईपी के जरिये निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Mutual Fund : ये हैं निवेश के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड

English summary

These investment options are better than PPF and FD tax rebates will also be available

There are several reasons why mutual funds are considered better than options like bank FD or PPF. You also have many options in these.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X