For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Most Expensive Car : ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी कारें

|

नयी दिल्ली। महंगी गाड़ियों खास कर कारों के दीवानों की कमी नहीं होगी। मगर क्या आप देश में मौजूद सबसे महंगी कारों के बारे में जानते हैं। इन कारों की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है। आपकी भी कोई सपनों की कार होगी, जिसे आप जरूर खरीदना चाहेंगे। अगर नहीं है तो हम आपको बताते हैं ऐसी 5 शानदार कारों के बारे में जिन्हें देखते ही आपका मन उनमें सवारी करने को करेगा। इन कारों की कीमत 1-2 नहीं बल्कि 20 करोड़ रुपये तक है। खरीदने का मौका मिलने पर आप इन कारों पर जरूर ध्यान देंगे। मगर उससे पहले जानते हैं भारत में 5 सबसे महंगी कारों के नाम और उनकी कीमत।

Aston Martin One 77

Aston Martin One 77

20 करोड़ रुपये की कीमत वाली Aston Martin One 77 एक दो दरवाजों और दो सीटों वाली स्पोर्ट कार है। 6 किमी का माइलेज देने वाली Aston Martin One 77 में 7312 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। इसकी पावर 510 बीएचपी की है। वहीं 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में ये सिर्फ 3.5 सेकंड लेती है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 98 लीटर की है। कार में पैसेंजर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ड्राइवर एयरबैग दिये गये हैं।

Koenigsegg Agera

Koenigsegg Agera

12.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली Koenigsegg Agera में ट्विन-टर्बो सुपरचार्जर के साथ मिड-इंजन 4.7-लीटर एल्यूमीनियम वी 8 मोटर दी गयी है। खास बात यह है कि ये कार सिर्फ 3.1 सेकंड में 100 किमी और गोली की तरह 8.9 सेकंड में 200 किमी स्पीड पार कर सकती है। बता दें कि Koenigsegg Agera की एक साल में सिर्फ 18-20 कारें ही तैयार की जाती हैं।

Bugatti Veyron

Bugatti Veyron

12 करोड़ रुपये की कीमत वाली Bugatti Veyron की टॉप स्पीड 431 किमी है। ये कार 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ सकती है। ये एक मिड-इंजन स्पोर्ट कार है। इसमें 7 स्पीड डायरेक्ट शिफ्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 3 एयर टू लिक्विड इंटरकूलर के लिए हीट एक्सचेंजर्स, 3 इंजन रेडिएटर्स और 1 ट्रांसमिशन ऑयल रे़डिएटर दिया है।

Maybach 62 S

Maybach 62 S

6.2 मीटर लंबी Maybach 62 S की कीमत 5.10 करोड़ रुपये है। यह एक बेहद लग्जरी कार है। इसमें 5513 सीसी का इंजन दिया गया है। 7 किमी माइलेज वाली Maybach 62 S में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 110 लीटर की है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी है। इस कार का वजन 2855 किलो है। इसमें 4 लोगों के बैठने की क्षमता है।

Maybach 57 S

Maybach 57 S

Maybach 62 S की तरह Maybach 57 S भी जर्मन कंपनी Daimler AG का मॉडल है। Maybach 57 S की कीमत 4.85 करोड़ रुपये है। Maybach 57 S 8.47 किमी माइलेज देती है। कार में 5980 सीसी का इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता भी 110 लीटर है। कार में 4 लोगों के बैठने की क्षमता है। ये कार पेट्रोल इंजन वाली है।

यह भी पढ़ें - 40000 रुपये से कम के बेस्ट 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां जानें डिटेल

English summary

These are 5 most expensive cars in India

The Aston Martin One 77 is a two-door and two-seater sport car. Aston Martin One 77, which gives a mileage of 6 km, has a powerful engine of 7312 cc.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X