For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लगातार दूसरे दिन उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 350 अंकों की मजबूती

|

नयी दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गयी। इससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में अच्छी खासी बढ़त आयी। आज फार्मा और पीएसयू बैंकों को छोड़ कर बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक में मजबूती आयी। बीएसई के मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बाजार पर वैश्विक संकेतों का सकारात्मक असर पड़ा। दरअसल चीन में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने में कमी आयी है। आज सेंसेक्स के 1,009 शेयर मजबूत हुए, जबकि 1505 शेयरों में गिरावट आयी। वहीं सेंसेक्स के 180 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। सेंसेक्स 41,216.14 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़ोतरी के साथ 41,330.85 पर खुला और आखिर में 350 अंकों या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 41,330.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 41,671.86 तक ऊपर जा सका। वहीं एनएसई का निफ्टी 12,107.90 के क्लोजिंग लेवल के मुकाबले बढ़त के साथ 12,151.00 पर खुल कर 93.30 अंक या 0.77 फीसदी की मजबूती के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ।

उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 350 अंकों की मजबूती

सेंसेक्स के दिग्गज शेयर
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से 23 में मजबूती और 07 में कमजोरी आयी। इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर में 5.05 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.26 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.75 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.25 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.12 फीसदी की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में से एसबीआई में 1.34 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.24 फीसदी, सन फार्मा में 0.98 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.43 फीसदी, एनटीपीसी में 0.17 फीसदी और टाइटन में 0.12 फीसदी की कमजोरी आयी।

कैसा रहा स्मॉल और मिड कैप शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों के उलट स्मॉल और मिड कैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे बीएसई और एनएसई के स्मॉल और मिड कैप शेयर सूचकांक नीचे फिसले। आज बीएसई मिडकैप में 0.29 फीसदी और बीएसई स्मॉल कैप में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.20 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप में 0.24 फीसदी की बढ़त आयी।
यह भी पढ़ें - 3 करोड़ रु का फंड तैयार करने का प्लान, जानें हर माह का निवेश

English summary

stock market rose for the second consecutive day the Sensex gained 350 points

The Sensex opened at 41,330.85 in the morning with an increase from the previous closing level of 41,216.14 and finally closed at 41,330.85, up by 350 points or 0.85 per cent.
Story first published: Wednesday, February 12, 2020, 16:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X