For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अखंड भारत का पहला बजट एक अंग्रेज ने किया था तैयार, जानिए डिटेल

|

नई दिल्ली। 1 फरवरी 2020 को बजट पेश किया जाएगा। इस बार बजट देश की पहली महिला वित्त् मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि अखंड भारत का पहला बजट किसने पेश किया था? यह जानकारी काफी रोचक है। अखंड भारत का पहला बजट एक अंग्रेज स्कॉटिश इकोनॉमिस्ट जेम्स विल्सन ने पेश किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेम्स विल्सन ने 'द इकोनॉमिस्टश' पत्रिका के अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की स्थापना भी की थी।

Budget: अखंड भारत का पहला बजट एक अंग्रेज ने किया था तैयार

कौन थे स्कॉटिश इकोनॉमिस्ट जेम्स विल्सन

अखंड भारत का पहला बजट 1860 में तैयार हुआ था। इस बजट को एक स्कॉटिश जेम्स विल्सन ने बनाया था। जेम्स विल्सन भारत के वॉयसराय लॉर्ड कैनिंग के काउंसिल में फाइनेंस मेंबर के रूप में उस समय जुड़े हुए थे। इसके अलावा जेम्स विल्सन ब्रिटिश संसद के सदस्य, यूनाइटेड किंगडम के ट्रेजरी में फाइनेंस सेक्रेटरी के अलावा बोर्ड ऑफ ट्रेड के वाइस-प्रेसिडेंट भी थे।

आर्थिक तंगी के दौरान अंग्रेजों ने ली थी जेम्स विल्सन से मदद

जेम्स विल्सन को अंग्रेजों ने 1859 में भारत बुलाया था। उस वक्त ब्रिटिश साम्राज्य 1857 के गदर आंदोलन के चलते आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रहा था। सेना के बढ़ते खर्चों के चलते आर्थिक स्रोतों की कमी हो रही थी। इसी दौरान ब्रिटिश सरकार के कर्ज भी काफी ज्यादा बढ़ गए थे। इन्हीं दिक्कतों के हल खोजने के लिए अंग्रेजों ने जेम्स विल्सन का सहारा लिया।

टोपियां बनाने का उनका शुरुआती कारोबार

जेम्स विल्सन शुरुआत में एक टोपियां बनाने वाले थे। लेकिन उनकी बाजार की समझ काफी अच्छी थी। उनकी इसी दिलचस्पी के चलते उन्होंने ब्रिटिश संसद में अपनी जगह बनाई। धीरे-धीरे आर्थिक नीतियों पर उनकी पकड़ मजबूत होती गई और बाद में उन्हें कई बड़े काम दिए गए, जिनमें से एक था भारत का बजट बनाना।

ऑडिट का सिस्टम भी उन्हीं ने तैयार किया

जेम्स विल्सन ने अखंड भारत में पहली बार अंग्रेजी मॉडल पर आधारित बजट बनाया। इसमें उन्होंने सेना और राजनीति के बीच उलझे आर्थिक मसलों को साफ किया और उसका हल दिया। इसी बजट में पहली बार ऑडिट और अकाउंट के रिव्यू सिस्टम को लागू किया गया।

यह भी पढ़ें : Budget 2020 : जानिए इस बार क्यों है फुल बजट, क्या होता है अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट

English summary

Scottish economist James Wilson prepared the first budget of United India

The first budget of a united India was presented by an English Scottish economist, James Wilson. James Wilson also founded 'The Economist' magazine and Standard Chartered Bank.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X