For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ने ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, होम लोन पर ब्याज दर घटाई

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट घटा दी है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 0.25 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट घटा दी है। इस कटौती के बाद एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (ईबीआर) 8.05 फीसदी से घटकर 7.80 फीसदी सालाना हो गया है। जानकारी दें कि नई व्यवस्था 1 जनवरी 2020 से लागू होगी। बता दें कि एसबीआई ने एमएसएमई, हाउसिंग और रिटेल लोन के सभी फ्लोटिंग रेट लोन को एक्सटर्नल बेंचमार्क रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2020 से ये 10 चीजें बदल रही हैं, जान लें आप भी फायदे में रहेंगे ये भी पढ़ें

जानें क्‍या हैं 4 बेंचमार्क

जानें क्‍या हैं 4 बेंचमार्क

बेंचमार्क में रिजर्व बैंक का रेपो रेट, फाइनेंशियल बेंचमार्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) की ओर से प्रकाशित भारत सरकार के 3 महीने के ट्रेजरी बिल पर दिया जाने वाला रेट, एफबीआईएल की ओर से प्रकाशित भारत सरकार के 6 महीने के ट्रेजरी बिल पर दिया जाने वाला रेट और एफबीआईएल की ओर से प्रकाशित कोई दूसरा बेंचमार्क रेट शामिल है। आरबीआई ने इनमें से किसी भी बाजार ब्याज दर मानक में से एक को चुनने का विकल्प दिया था।

होम लोन लें 7.90 फीसदी ब्याज दर पर
एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दरें घटा दी है। 1 जनवरी 2020 से आपको 0.25 फीसदी कम ब्याज देना होगा। इस बात की जानकारी एसबीआई ने ट्वीट के जर‍िए दी है।

मिनटों में लें लोन का अप्रूवल

मिनटों में लें लोन का अप्रूवल

दूसरी ओर बता दें एसबीआई के ऑफर के तहत अगर आप योनो एसबीआई के जरिए 31 दिसंबर से पहले होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके लोन को इंस्टेंट इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया जाएगा। बैंक के मुताबिक, लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम होगी और कोई हिडन चार्ज नहीं होगा। इसके साथ ही लोन के प्री-पेमेंट पर पेनल्टी भी नहीं लगेगी। एसेट्स, डिपॉजिट्स, ब्रांचेज, कस्टमर्स और कर्मचारियों के लिहाज से एसबीआई देश का सबसे बड़ा कर्मशियल बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा मोर्गेज लेंडर होने का दावा करता है। वहीं 30 सितंबर 2019 तक, बैंक के पास 30 लाख करोड़ रुपये ज्यादा जमा है। सीएएसए अनुपात में 45 फीसदी से थोड़ा ज्यादा और करीब 22.5 लाख करोड़ रुपये है। एसबीआई मुताबिक, होम लोन और ऑटो लोन में बैंक की 25% बाजार हिस्सेदारी है।

SBI: बदल रहा ATM से पैसा निकालने का तरीका, जानें डिटेल ये भी पढ़ेंSBI: बदल रहा ATM से पैसा निकालने का तरीका, जानें डिटेल ये भी पढ़ें

आज ही न‍िपटा लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा एसबीआई डेबिट कार्ड

आज ही न‍िपटा लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा एसबीआई डेबिट कार्ड

दूसरी ओर बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी ग्राहकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप और पिन बेस्ड कार्ड्स में बदलने के लिए कहा है। एसबीआई ने ईएमवी चिप और पिन बेस्ड वाले डेबिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। बैंक ने डेबिट कार्ड बदलने की अंतिम तारीख कल तक यान‍ि 31 दिसंबर 2019 तय की है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा यानी आप उससे ट्रांजेक्‍‍शन नहीं कर पाएंगे। ज‍िस कारण एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। जल्‍द ही न‍िपटा लें ये काम आज भर का ही मौका।

LG ऑफर: स्मार्टफोन के साथ फ्री में म‍िलेगा LED TV ये भी पढ़ेंLG ऑफर: स्मार्टफोन के साथ फ्री में म‍िलेगा LED TV ये भी पढ़ें

English summary

SBI's Gift Will Get Home Loan From January 1 At 7.90 Percent Interest Rate

SBI gave New Year gift to customers, SBI has reduced the external benchmark lending rate by 0.25 per cent, ie 25 basis points।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X