For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

1 जनवरी 2020 से ये 10 चीजें बदल रही हैं, जान लें आप भी फायदे में रहेंगे

1 जनवरी से कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। जल्‍द ही 2019 खत्म होने वाला है। हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है।

|

नई द‍िल्‍ली: 1 जनवरी से कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। जल्‍द ही 2019 खत्म होने वाला है। हर कोई नए साल के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है। लेकिन इन सब के बीच कुछ चीजों के बारे जानना बेहद जरूरी है। नए साल में कई सारे नियम बदलने जा रहे हैं। आधार, एटीएम, इंश्योरेंस और राशन कार्ड सहित कई चीज़ों को लेकर नए नियम लागू होने वाले हैं। ज‍िसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ना तय है। आज हम आपको बदले हुए नियमों के बारे में बतायेंगे, जिनके बारे में जानना जरूरी है।

बंद हो जाएगा एसबीआई डेबिट कार्ड

बंद हो जाएगा एसबीआई डेबिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी ग्राहकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप और पिन बेस्ड कार्ड्स में बदलने के लिए कहा है। एसबीआई ने ईएमवी चिप और पिन बेस्ड वाले डेबिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। बैंक ने डेबिट कार्ड बदलने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 तय की है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा यानी आप उससे ट्रांजेक्‍‍शन नहीं कर पाएंगे। ज‍िस कारण एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

इन कंपनि‍यों की महंगी होंगी गाडियां

इन कंपनि‍यों की महंगी होंगी गाडियां

1 जनवरी 2020 से सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। ज्‍यादातर ऑटो निर्माता कंपनियां कीमतें बढ़ाएंगी। BS-VI लागत में बढ़ोतरी की वजह से कीमतें बढ़ेंगी। मारुति और टाटा मोटर्स इस बाबत ऐलान कर चुकी हैं। इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी दाम बढ़ाने की बात कही है। गाड़ियों के दाम बढ़ने की वजह रुपये में कमजोरी भी है।

गहनों में हॉलमार्किंग अन‍िवार्य

गहनों में हॉलमार्किंग अन‍िवार्य

नए साल से सोने की खरीदारी से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है। सरकार नए साल से गहनों की हॉलमार्किंग जरूरी कर सकती है। पूरे देश में नए नियम 15 जनवरी 2021 तक लागू हो जाएंगे। अभी सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग स्वैच्छिक है। नए नियम लागू होने के बाद सभी ज्वेलर्स के लिए हॉलमार्किंग जरूरी होगी।

पैन-आधार ल‍िकिंग बेहद जरुरी

पैन-आधार ल‍िकिंग बेहद जरुरी

1 जनवरी से सबसे बड़ा बदलाव पैन कार्ड को लेकर किया जा रहा है। अगर 31 दिसंबर तक आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो 1 जनवरी से आपका पैन कार्ड काम नहीं करेगा। अगर आपका पैन कार्ड मान्य नहीं होगा तो आप इनकम टैक्स, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे।

सबका विश्वास योजना हो जाएगी बंद

सबका विश्वास योजना हो जाएगी बंद

1 जनवरी 2020 से 'सबका विश्वास स्कीम' बंद होने जा रही है। वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट में सबका विश्वास स्कीम की शुरुआत की गई थी। वित्त मंत्रालय ने Indirect tax के लंबित विवादों का निपटारा करने के लिए यह योजना बनाई थी। इस स्कीम की अवधि 31 दिसंबर 2019 को समाप्त हो रही है। इस योजना के तहत बकाया टैक्‍स वालों को सरकार की तरफ से टैक्स में 70% तक का रीबेट मिलेगा।

इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े बदले ये नियम

इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े बदले ये नियम

1 फरवरी 2020 से जीवन बीमा पॉलीसी के नियम बदल जाएंगे। आईआरडीए बीमा कंपनियों को आदेश दे चुका है। ये चेंज लिंक्ड, नॉन लिंक्ड जीवन बीमा पॉलीसी में होगा। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद प्रीमियम महंगा हो जाएगा और गारंटीड रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है। पॉलीसी मैच्योरिटी पर निकासी की सीमा 33% से बढ़ाकर 60% होनी संभव है। पॉलिसी लेने वाले को गारंटीड रिटर्न का विकप्ल भी मिलेगा। इसके साथ ही यूलिप निवेशकों के लिए मिनिमम लाइफ कवर घट जाएगा।

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में बदलाव

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में बदलाव

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) के तहत 60 की उम्र में रिटायर होने वाला व्यक्ति निवेश कर सकता है। मालूम हो क‍ि ये खाता 5 साल में मैच्योर होता है। इस वजह से अब 5 साल से पहले पैसे निकालना मुमकिन नहीं है। बता दें कि एससीएसएस में बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है।

फास्टैग हुआ अन‍िवार्य

फास्टैग हुआ अन‍िवार्य

राष्ट्रीय राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से टोल कलेक्शन शुरू हो चुका है। 15 जनवरी से सभी गाड़ियों पर फास्टैग जरूरी हो जाएगा। हाइवे पर टोल से गुजरने वाले सभी वाहनों पर फास्टैग जरूरी होगा। बता दें कि अब तक करीब 1 करोड़ फास्टैग जारी हो चुके हैं। फास्टैग लेन से सिर्फ टैग लगी गाड़ियां ही गुजरेंगी। अगर बिना फास्टैग वाली गाड़ियां फास्टैग लेन से गुजरती हैं तो उन्हें दो गुना टोल देना होगा।

एसी फ्रिज खरीदना होगा महंगा

एसी फ्रिज खरीदना होगा महंगा

नए साल पर एसी, फ्रिज 6000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे। अब 5 स्टार एसी, फ्रिज की कीमतों में इजाफा होगा। बता दें कि कीमतों में बढ़ोतरी नए एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स लागू होने के कारण की जा रही है। अब एसी और फ्रिज में कूलिंग के लिए फोम की जगह वैक्यूम पैनल का इस्तेमाल होगा।

लागू होगा एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड

लागू होगा एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड

सरकार ने राशन कार्ड का स्टैंडर्ड फॉर्मैट तैयार किया है। योजना के तहत एक जगह से दूसरी जगह जाने पर कार्ड के लाभ के लिए नए राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।

English summary

Know These Big Changes Are Going To Happen From January 1

There is going to be a big change in these rules related to everyday from 1 January।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X