For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Home Loan ऑफर : मार्च तक बिना प्रोसेसिंग फीस 6.8% पर मिलेगा लोन

घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए वाकई बढ़िया मौका है। सस्ती दर पर भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने का शानदार मौका है।

|

नई द‍िल्‍ली: घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लि‍ए वाकई बढ़िया मौका है। सस्ती दर पर भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने का शानदार मौका है। जी हां बैंक ने घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई 6.8 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर नए ग्राहकों को होम लोन ऑफर कर रहा है। SBI : जल्‍द करें PAN Card खाते से लिंक वरना नहीं कर पाएंगे ये ट्रांजैक्शन

 
SBI ऑफर : मार्च तक बिना प्रोसेसिंग फीस 6.8% पर मिलेगा लोन

मिस्ड कॉल देकर लें पूरी जानकारी
तो अगर आपने भी खुद का घर खरीदने का सपना देखा है तो आपके ल‍िए सुनहरा अवसर है। भारतीय स्टेट बैंक 6.8 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर नए ग्राहकों को होम लोन ऑफर कर रहा है। एसबीआई ने बताया कि बैंक से अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स में ग्राहक मार्च 2021 तक बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के 6.8 फीसदी की शुरुआती दर पर लोन ले सकते हैं। बैंक ने एक नंबर 7208933140 जारी किया है, इस पर मिस्ड कॉल देकर नए ग्राहक होम लोन से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

 लॉकडाउन से रीयल एस्टेट सेक्टर को लगा तगड़ा झटका

लॉकडाउन से रीयल एस्टेट सेक्टर को लगा तगड़ा झटका

एसबीआई के अनुसार, महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बावजूद होम लोन बिजनेस में ग्रोथ रही, जबकि लॉकडाउन से रीयल एस्टेट सेक्टर को तगड़ा झटका लगा था। दिसंबर 2020 के आंकड़े देखें तो इस महीने एसबीआई ने सबसे अधिक लोन मंजूरी और डिस्बर्स किए और ग्रोथ सबसे ज्यादा रही। एसबीआई ने बताया कि होम लोन सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 34 फीसदी है। जबकि, हर दिन औसतन करीब 1000 ग्राहकों एसबीआई लोन प्रॉसेस कर रहा है।
होम लोन सेगमेंट में बाजार में एसबीआई की टॉप पोजिशन बरकरार है। बैंक का होम लोन बिजनेस 5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। जबकि, वित्त वर्ष 2024 तक यह आंकड़ा 7 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। बैंक ने बताया कि बीते 10 साल में एसबीआई का रीयल एस्टेट एंड हाउसिंग बिजनेस पांच गुना बढ़ा है। 2011 में बिजनेस 89,000 करोड़ रुपये का था, जो 2021 में 5 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।

 सस्ते घर की तलाश कर रहे लोगों पर एसबीआई का फोकस
 

सस्ते घर की तलाश कर रहे लोगों पर एसबीआई का फोकस

बता दें कि एसबीआई अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट यानी सस्ते घर की तलाश कर रहे ग्राहकों पर फोकस कर रहा है। इसके तहत बैंक ग्राहकों को लोगों की जरूरत के अनुसार कस्टमाइज्ड होम लोन को रेग्युलर होम लोन की तरह ऑफर कर रहा है। जैसे कि सरकारी कर्मचारियों के लिए तरजीही होम लोन, सेना व सुरक्षा बलों के लिए एसबीआई शौर्य होम लोन, एसबीआई मैक्सगेन होम लोन, एसबीआईस्मार्ट होम, मौजूदा ग्राहकों के लिए टॉपअप लोन, एसबीआई एनआरआई होम लोन, अधिक अमाउंट के लोन पर एसबीआई फ्लैक्सीपे होम लोन और महिलाओं के लिए एसबीआई हरघर होम लोन आदि। बैंक का लगातार फोकस ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर आसान लोन उपलब्ध कराने और अधिक से अधिक आकर्षित करने पर है।

 एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक ने सस्ता किया कर्ज

एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक ने सस्ता किया कर्ज

एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में बदलाव किया है। एचडीएफसी बैंक की ओवरनाइट एमसीएलआर 6.85 फीसदी है। जबकि बात करें केनरा बैंक कि तो एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.1 फीसदी की कटौती की है। बैंक ने बताया कि ओवरनाइट और एक महीने के लिए एमसीएलआर अब 6.7 फीसदी है।

घर खरीदारों के ल‍िए खुशखबरी, इन 2 बैंकों ने घटायी ब्याज दरेंघर खरीदारों के ल‍िए खुशखबरी, इन 2 बैंकों ने घटायी ब्याज दरें

 एलआईसी हाउसिंग की ब्याज दर 6.90 पर्सेंट

एलआईसी हाउसिंग की ब्याज दर 6.90 पर्सेंट

इसी तरह एलआईसी हाउसिंग की होम लोन की ब्याज दर 6.90% है। पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 7.15 % है। बैंक ऑफ बड़ौदा की होम लोन की दर 7 और एक्सिस बैंक की होम लोन की ब्याज दर 6.95% है।

 गोदरेज हाउसिंग की ब्याज दर 6.69%

गोदरेज हाउसिंग की ब्याज दर 6.69%

गोदरेज हाउसिंग की ब्याज दर 6.69% है। जबकि यूनियन बैंक की होम लोन की ब्याज दर 6.80% काफी पहले से है। अब एसबीआई ने अपनी दरों को घटाकर अन्य बैंकों को भी दरें घटाने पर मजबूर कर दिया है। देश के बड़े बैंक या गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की होम लोन की ब्याज दरें 7% के आस-पास ही हैं। निजी सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक की होम लोन की दर इस समय 6.95% है।

English summary

SBI Offers Home Loan at 6 Point 8 Percent Without Processing Fees Till March End Details Here

Buying a house became easier than before. State Bank of India is offering home loans to new customers at an initial interest rate of 6.8 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X