For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, जानें कितनी तरह की मिलेगी छूट

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मंगलवार को एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पेश किया।

|

नई दिल्‍ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मंगलवार को एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पेश किया। इसके जरिए ग्राहक मुफ्त टिकट रद्द करने, लाउंज सेवा और अतिरिक्त फ्लायर प्वाइंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इस क्रेडिट कार्ड से हवाई सफर करने वाले यूजर्स को फ्री में कई सुविधाएं मिलेंगी। जी हां देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एयरलाइन कंपनी विस्तारा के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया है।

 
SBI ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, मिलेगी बेहतरीन छूट

कार्ड में कई सारी सुविधाएं शामिल
जानकारी दें कि विस्तार का कहा है कि कई फायदे और सुविधाओं के साथ क्लब विस्तार एसबीआई कार्ड के दो संस्करण पेश किए गए हैं। इसमें मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस प्रोटेक्शन, लाउंज के लिए वाउचर और आकर्षक रिवॉर्ड भी मिलेगा।

विस्तारा ने कोलम्बो के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट

विस्तारा ने कोलम्बो के लिए शुरू की सीधी फ्लाइट

वहीं दूसरी ओर इससे पहले, विस्तारा एयरलाइंस ने सोमवार को श्रीलंका के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की। ये फ्लाइट मुंबई से श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो तक चलाई जाएगी। कंपनी ने लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 19 नवम्बर तक रिटर्न टिकट मात्र 16549 रुपये में दिया। बता दें कि मुंबई से ये फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर लगभग 1.25 बजे कोलम्बो पहुंचेगी। वहीं वापसी में कोलम्बो से ये फ्लाइट 2.25 बजे चलेगी और शाम को 05 बजे मुंबई पहुंचेगी। PPF अकाउंट मैच्योर होने वाला है, तो इन बातों का रखें ध्‍यान ये भी पढ़ें

ऐसे करें कार्ड के ल‍िए अप्‍लाई
 

ऐसे करें कार्ड के ल‍िए अप्‍लाई

एक साल के लिए क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम के लिए ग्राहक को 2,999 के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा। इसी तरह, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड के लिए 1,499 प्लस जीएसटी अदा करे होंगे। अगर आप ' क्लब विस्तारा एसबीआई' के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो SMS VISTARA टाइप कर 5675791 पर मैसेज करना होगा। वहीं https://www.sbicard.com/ लिंक पर क्‍लिक कर भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है।

एसबीआई कार्ड का आईपीओ हो रहा लॉन्च

एसबीआई कार्ड का आईपीओ हो रहा लॉन्च

इन सब के बीच आपको इस बात की भी जानकारी दें कि एसबीआई जल्द ही एसबीआई कार्ड का आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है। एसबीआई अगली तिमाही में इस आईपीओ को जारी कर सकता है। कुछ समय पहले एसबीआई कार्ड ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) के लिए अनुरोध का प्रस्ताव जारी किया था। एसबीआई का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (लगभग 13 करोड़ शेयर) और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है। भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई कार्ड में 74 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है। बैंक ट्रांजेक्शन में फ्रॉड से बचने के लिए जानें क्‍या करें ये भी पढ़ें

English summary

SBI Launches Premium Credit Card With Airline Company Vistara

SBI has launched this credit card in association with private airline company Vistara।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X