For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अच्‍छी खबर: एसबीआई से 31 दिसंबर त‍क सबसे सस्ता होम लोन लेने का मौका

आप भी अपना घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब आपको मदद करेगा। जी हां एसबीआई आपके लिए एक खास पेशकश लेकर आया है।

|

नई द‍िल्‍ली: आप भी अपना घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब आपको मदद करेगा। जी हां एसबीआई आपके लिए एक खास पेशकश लेकर आया है। भारतीय स्टेट बैंक दिसम्बर महीने को ग्रह प्रवेश मंथ मना रहा है। इसके तहत ग्राहक नया साल शुरू होने से पहले बैंक में होम लोन की सामान्य ब्याज दर से 0.25 फीसदी तक कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। इस बात की जानकारी एसबीआई ने ट्वीट के जरिए दी है। SBI का ATM: ये 14 सुविधाएं देने के कारण है सबसे खास ये भी पढ़ें

 

योनो एसबीआई ऐप से कर सकते अप्लाई

योनो एसबीआई ऐप से कर सकते अप्लाई

जानकारी दें कि बैंक के ट्वीट के मुताबिक, एसबीआई में होम लोन की ब्याज दर 8.15 फीसदी से शुरू है लेकिन ऑफर के तहत 7.15 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है। लेकिन इसके लिए 31 दिसंबर 2019 से पहले अप्लाई करना होगा। लोन की कम ब्याज दर 1 जनवरी 2020 से शुरू होगी। वहीं ट्वीट में यह भी बताया गया है कि ग्राहक तुरंत इन-प्रिन्सिपल अप्रूवल के लिए योनो एसबीआई ऐप से अप्लाई कर सकते हैं। लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम होगी और कोई छिपा हुआ चार्ज नहीं होगा। इसके साथ ही लोन के प्रीपेमेंट पर पेनल्टी भी नहीं वसूली जाएगी।

ज्यादा नेट चाहिए तो ये हैं जियो, एयरटेल और वोडा के बेस्ट प्लान ये भी पढ़ेंज्यादा नेट चाहिए तो ये हैं जियो, एयरटेल और वोडा के बेस्ट प्लान ये भी पढ़ें

एसबीआई में फिलहाल ये है होम लोन रेट
 

एसबीआई में फिलहाल ये है होम लोन रेट

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई में इस वक्त होम लोन के लिए रेपो रेट पर बेस्ड फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट इस तरह हैं।

बता दें कि नॉन-सैलरीड ग्राहकों के लिए इस रेट में 0.15 फीसदी और जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही 30 लाख रुपये तक के लोन के मामले में अगर एलटीवी रेशियो >80% व <=90% है तो इस रेट में 0.10 फीसदी और जोड़ा जाएगा। महिलाओं को इस रेट में 0.05 फीसदी की छूट मिलती है। यानी महिला के होम लोन लेने पर एसबीआई में प्रभावी ब्याज दर टर्म लोन के मामले में सामान्यतया 8.15 से 8.50 फीसदी सालाना और मैक्सगेन लोन के मामले में 8.40 से 8.75 फीसदी सालाना तक रहती है। एसबीआई रियलटी लोन के मामले में भी महिलाओं को 0.05 फीसदी की छूट मिल रही है। एसबीआई रियलटी की प्रभावी ब्याज दर पहले 5 सालों के लिए 8.90 से 9.10 फीसदी सालाना तक है। लेकिन महिलाओं के लिए यह दर 8.85 से 9.05 फीसदी सालाना तक होगी।

 

ग्राहकों को बैंक दे रहा है कई ऑफर

ग्राहकों को बैंक दे रहा है कई ऑफर

भारतीय स्टेट बैंक गृह प्रवेश मंथ में ग्राहकों को हाउसिंग लोन पर बेहद आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। ये अलग-अलग अमाउंट और रिक्स के आधार पर तय किया जाएगा। वहीं बैंक का दावा है कि ये बाजार में सबसे सस्ता होगा। वहीं बैंक का दावा है कि ग्राहकों से हाउसिंग लोन पर कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जा रहा है। वहीं बैंक ने इस ऑफर के तहत बेहद कम प्रोसेसिंग चार्ज लेने की बात कही है। मालूम हो कि एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी कर कहा है कि ब्याज दर में कटौती के साथ वह देश में 'सबसे सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराने वाला' बैंक बन गया है। एसबीआई परिसंपत्ति, जमा, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है।

SBI की इस खास सर्विस से ग्राहकों को होगा फायदा, जानिए आप भी ये भी पढ़ेंSBI की इस खास सर्विस से ग्राहकों को होगा फायदा, जानिए आप भी ये भी पढ़ें

English summary

SBI Is Offering Cheapest Home Loan Till December 31

Take advantage of this big scheme of SBI till December 31, has reduced the interest rates of home loans।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X