For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Free मूवी देखने का मौका : इस कार्ड से साल भर में देख सकेंगे 6000 रुपये की फिल्में

मूवी देखने के अगर आप भी शौकिन है तो ये खबर आपके ल‍िए है। जी हां एसबीआई आपके ल‍िए जबरदस्‍त मौका लाया है ज‍िसके तहत आप फ्री में मूवी देखने को मि‍लेगा।

|

नई द‍िल्‍ली: मूवी देखने के अगर आप भी शौकिन है तो ये खबर आपके ल‍िए है। जी हां एसबीआई आपके ल‍िए जबरदस्‍त मौका लाया है ज‍िसके तहत आप फ्री में मूवी देखने को मि‍लेगा। बता दें कि अगर आप अगर आप टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी बुकमायशो के जरिए नियमित रूप से मूवी टिकट की बिकिंग करते हैं तो आपके लिए एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है। इस कार्ड के जरिए बुकमायशो से मूवी टिकट बुक करने पर एक साल में कुल 6 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

 
Free मूवी देखने का मौका :  देख सकेंगे 6000 रुपये की फिल्में

फिल्‍म देखना पड़ सकता है महंगा, 40 प्रतिशत के करीब बढ़ सकते टिकट के दाम

 5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर

5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर

बात करें कार्ड के फीचर्स की तो जॉइनिंग फी देने के बाद कार्ड होल्डर को वेलकम गिफ्ट के रूप में यात्रा, हश पपीज / बाटा, पैंटालून्स, आदित्य बिड़ला फैशन और शॉपर्स स्टॉपमें से किसी एक ब्रांड का 5000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलता है। इसके साथ ही हर महीने बुकमायशो के जरिए दो टिकट खरीदने पर अधिकतम 500 रुपये का डिस्काउंट यानी साल में 6 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

 पेट्रोल पंपों पर भी म‍िलेगा फायदा
 

पेट्रोल पंपों पर भी म‍िलेगा फायदा

जहां तक अन्‍य फीचर्स की बात करें तो डायनिंग, सुपरमार्केट, डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर पर सभी 100 रुपये के खर्च पर पाएं 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। (1 रिवॉर्ड प्वाइंट = 25 पैसे ) फ्यूल को छोड़कर अन्य सभी 100 रुपये खर्च पर 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। 100 रुपये के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर भी 2 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। पेट्रोल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ। (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ) इस कार्ड के जरिए आप साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि आप एक तिमाही में अधिकतम 2 बार लाउंज एक्सेस कर सकते हैं।

 6 बार मि‍लेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

6 बार मि‍लेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

इस कार्ड के जरिए आप साल में 6 बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। कार्ड के जरिए साल में 3 लाख खर्च करने पर 10 हजार बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। कार्ड के जरिए साल में 4 लाख खर्च करने पर एक्सट्रा 10 हजार बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। साल में 5 लाख खर्च करने पर एक्सट्रा 15 हजार बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है। साल में 8 लाख खर्च करने पर एक्सट्रा 15 हजार बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है।

 जानें क्‍या है एसबीआई कार्ड के चार्जेज

जानें क्‍या है एसबीआई कार्ड के चार्जेज

एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्ड की चार्जेज की बात की जाएं तो जॉइनिंग फी 4,999 रुपये है। हालांकि कार्ड होल्डर को वेलकम गिफ्ट के रूप में 5 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर भी मिलता है। इस कार्ड की एनुअल फी 4,999 रुपये है।

English summary

SBI Elite Credit Card A Chance To Watch 6000 Rupees Movie Absolutely Free In A Year

With SBI's Elite credit card, you will be able to watch a movie of 6000 rupees for free throughout the year, know how.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X