For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI Card को सेबी से मिल गई IPO लाने की मंजूरी

एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ लाने की मंजूरी मि‍ल गई।

|

नई द‍िल्‍ली: एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ लाने की मंजूरी मि‍ल गई। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड यूनिट एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की हरी झंडी मिल गई है। कंपनी ने नवंबर में आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष आवेदन किया था। कंपनी के आवेदन को सेबी की हरी झंडी मिल गई है। किसी भी कंपनी को आईपीओ, एफपीओ और राइट इश्यू के लिए सेबी की मंजूरी की जरूरत पड़ती है। मसौदा दस्तावेज के मुताबिक एसबीआई कार्ड्स ऑफर फॉर सेल के जरिए 130,526,798 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। SBI : चोरी होने पर ऐसे ब्लॉक कराएं ATM कार्ड, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

SBI Card को सेबी से मिल गई IPO लाने की मंजूरी

भारत की दूसरी बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यूइंग कंपनी
मालूम हो क‍ि एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की हिस्सेदारी 76 फीसद है। शेष हिस्सेदारी कार्लाइल समूह के पास है। बाजार सूत्रों के मुताबिक आईपीओ का आकार 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। एसबीआई कार्ड्स भारत की दूसरी बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यूइंग कंपनी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भारत में 18 फीसद के आसपास है। इससे पहले एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में एसबीआई कार्ड्स आईपीओ लाएगी।

देश के 100 से अधिक शहरों में शाखाएं
एसबीआई कार्ड्स ने 1998 में क्रेडिट कार्ड जगत में प्रवेश किया था। 1999 में एक लाख लोगों ने एसबीआई का कार्ड ले लिया था। कंपनी का मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में है। कंपनी की देश में 100 से अधिक शहरों में शाखाएं हैं। कंपनी फिलहाल 90 लाख कार्ड बेस के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में दूसरे स्थान पर है।

मुकेश ट्रेंड लाइफस्‍टाइल को भी मिली आईपीओ लाने की मंजूरी
एसबीआई कार्ड्स के लिए मुकेश ट्रेंड लाइफस्‍टाइल को भी आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। अहमदाबाद स्थित यह कंपनी एक करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आईपीओ लाएगी। कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ आईपीओ लाएगी। कंपनी के आईपीओ का आकार 70 करोड़ रुपये से 90 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा बंद करेगा गूगल, जानिए पूरा मामला ये भी पढ़ेंरेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा बंद करेगा गूगल, जानिए पूरा मामला ये भी पढ़ें

English summary

SBI Card Gets Approval To Bring IPO From SEBI

SBI Cards & Payment Services is set to launch an IPO in early March this year।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X