For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगी हो गई Royal Enfield से लेकर KTM तक की बाइक, चेक करें नई कीमतें

बाइक लवर्स के ल‍िए बड़े काम की खबर है। हाल फ‍िलहाल में बाइक खरीदने का प्‍लान बना रहे है तो ये खबर पहले पढ़ लें। रॉयल एनफील्ड, केटीएम, कावासाकी, बजाज और हीरो ने इस महीने अपनी मोटरसाइकिलों को महंगा कर दिया।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 15। बाइक लवर्स के ल‍िए बड़े काम की खबर है। हाल फ‍िलहाल में बाइक खरीदने का प्‍लान बना रहे है तो ये खबर पहले पढ़ लें। रॉयल एनफील्ड, केटीएम, कावासाकी, बजाज और हीरो ने इस महीने अपनी मोटरसाइकिलों को महंगा कर दिया। ऐसे में अगर आप इन कंपनियों की नई बाइक्स को खरादने वाले हैं, तो आपको इनकी नई कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए। वरना अचानक से भारी नुकसान हो सकता है। देखा जाए तो 2021 की शुरआत से ही हर एक वाहन निर्माता कंपनियां अपने दामों में वृद्धि कर रही हैं। 11000 रुपये के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं Bajaj की ये बाइक, जानें पूरी डिटेल

महंगी हो गई Royal Enfield से लेकर KTM तक की बाइक

कई कंपनि‍यों ने कीमतों में बढ़ोतरी की
तो अगर आप भी रॉयल एनफील्ड, केटीएम, कावासाकी, बजाज और हीरो की बाइक लेने जा रहे तो एक बार ये खबर जरुर पढ़ें। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनि‍यां अपने व्हीकल की कीमतों को अपडेट करने में लगी है। हालांकि, इन कंपनियों ने अपनी उन बाइक्स की कीमतों को महंगा नहीं किया है, जिनके अपडेटेड मॉडल्स हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। चलि‍ए हम आपको इन कंपनियों की बाइक्स के बारे में बताते है, जिनकी कीमतें इस महीनें बढ़ गई हैं।

 13000 रुपये तक महंगी हो गईं रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलें

13000 रुपये तक महंगी हो गईं रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलें

रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक बार फिर से अपनी मोटरसाइकिलों कों महंगा कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने इस महीने अपनी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की कीमतों को 13,000 रुपये तक बढ़ा दिया। इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों को 3,000 रुपये तक महंगा कर दिया था। तब कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे कोरोना के कारण कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी का हवाला दिया था।

चेक करें नई कीमतें
1 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 1,61,385 रुपये
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ES 1,77,342 रुपये
2 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (डुअल- ABS) 2,05,004 रुपये
3 रॉयल एनफील्ड उल्का 350 (आग का गोला) 2,08,751 रुपये
रॉयल एनफील्ड मेटर Meteor 350 (Stellar) 2,15,023 रुपये
रॉयल एनफील्ड उल्का 350 (सुपरनोवा) 2,25,478 रुपये

8,812 रुपये तक महंगी हो गईं केटीएम की मोटरसाइकिलें

8,812 रुपये तक महंगी हो गईं केटीएम की मोटरसाइकिलें

केटीएम के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों को महंगा कर दिया है। केटीएम की पूरी लाइनअप में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

9 बाइक्स की नई कीमतें, चेक करें आपके बजट में कौन

  • केटीएम 125 Duke नई कीमतें 1,60,319 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 1,51,507 रुपये 8,812 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम 200 Duke नई कीमतें 1,83,328 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 1,81,526 रुपये 1,792 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम 250 Duke नई कीमतें 2,21,632 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,17,402 रुपये 4,230 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम 390 Duke नई कीमतें 2,75,925 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,70,554 रुपये 5,371 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम RC 125 नई कीमतें 1,70,214 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 1,62,566 रुपये 7,648 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम RC 200 नई कीमतें 2,06,112 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,04,096 रुपये 2,016 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम RC 390 नई कीमतें 2,65,897 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,60,723 रुपये 5,174 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम 250 Adventure नई कीमतें 2,54,483 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 2,51,923 रुपये 2,560 रुपये का अंतर आया है।
  • केटीएम 390 Adventure नई कीमतें 3,16,601 रुपये जबक‍ि पुरानी कीमतें 3,10,365 रुपये 6,236 रुपये का अंतर आया है।
 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की कावासाकी ने

18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की कावासाकी ने

कावासाकी इंडिया ने इस महीने अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों में 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की।
कावासाकी की मोटरसाइकिलें नई कीमतें

1 कावासाकी निंजा 300 3.18 लाख रुपये
2 कावासाकी निंजा 650 6.54 लाख रुपये
3 कावासाकी निंजा 1000SX 11.29 लाख रुपये
4 कावासाकी निंजा ZX-10R 14.99 लाख रुपये
5 कावासाकी जेड 650 6.18 लाख रु
6 कावासाकी जेड 900 8.34 लाख रुपये
7 कावासाकी जेड एच 2 21.90 लाख रुपये
8 कावासाकी जेड एच 2 एसई 25.90 लाख रुपये
9 कावासाकी वर्सेज 650 7.08 लाख रुपये
10 कावासाकी वर्सेस 1000 11.44 लाख रुपये
11 कावासाकी वल्कन एस 6.04 लाख रुपये
12 कावासाकी W800 7.19 लाख रुपये
13 कावासाकी केएलएक्स 110 2.99 लाख रुपये
14 कावासाकी KLX 140G 4.07 लाख रुपये
सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं, जो अप्रैल 2021 से लागू होंगी।

 3000 रुपये तक महंगी हुई हीरो की ये 3 बाइक

3000 रुपये तक महंगी हुई हीरो की ये 3 बाइक

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन बाइक्स में Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S शामिल हैं। इन तीनों ही बाइक्स की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि बढ़ी कीमतों के बाद अब हीरो Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई है। वहीं, हीरो Xpulse 200T की कीमत 115,800 रुपये हो गई है। जबकि, हीरो Xtreme 200S की कीमत 120,214 रुपये हो गई है। बता दें कि हीरों के दूसरे दोपहिया वाहनों की कीमतों में भी अभी बढ़ोतरी होगी।

 3000 रुपये महंगी हो गईं बजाज डोमिनार

3000 रुपये महंगी हो गईं बजाज डोमिनार

बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए बजाज डोमिनार 400 और डोमिनार 250 को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इन दो स्पोर्ट्स बाइक की कीमतों को 3,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने इस साल अपनी इन मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाया है। बढ़ी कीमतों के अलावा इन मोटरसाइकिलों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी, इनके इंजन से लेकर स्टाइल तक सबसे पहले जैसे ही हैं। जाज डोमिनार 250 की कीमत को 3000 रुपये बढ़ाया गया है। अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 170,720 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 167,718 रुपये थी। वहीं, बात करें बजाज डोमिनार 400 की, तो इसकी कीमत को 3000 रुपये बढ़ाया गया है। अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 202,755 रुपये हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 199,755 रुपये थी।

English summary

Royal Enfield KTM Kawasaki Bajaj And Hero Made Their Motorcycles Expensive This Month

If you are planning to buy a bike, then read this news first. Royal Enfield, KTM, Kawasaki, Bajaj and Hero made their motorcycles expensive this month.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X