For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महंगी हुई Royal Enfield की पॉपुलर बाइक Classic 350, जान‍िए नई कीमत

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी बुलेट का दीवाना तकरीबन हर कोई है। लेकिन बुलेट के द‍िवानों को बड़ा झटका लगने वाला है।

|

नई द‍िल्‍ली: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी बुलेट का दीवाना तकरीबन हर कोई है। लेकिन बुलेट के द‍िवानों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की कीमतों को अपडेट किया है। कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 अब और भी महंगी हो गई है। इसकी शुरूआती कीमत 1,67,235 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,61,688 रुपये थी। बुलेट : लॉन्च हुई नई Royal Enfield Himalayan, जानिए कीमत और फीचर्स

 
महंगी हुई Royal Enfield की पॉपुलर बाइक Classic 350

क्लासिक 350 फिर से हुई महंगी
क्लासिक 350 रेंज की बाइक अब 1,75,405 रुपये से शुरू होकर 1,92,608 रुपये तक है। यह बाइक की अहमदाबाद में एक्स-शोरूम कीमतें हैं। रॉयल एनफील्ड ने अपनी रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। यहां आपको बता रहे हैं किस रंग के साथ बाइक की नई कीमत क्या है। दिसंबर 2020 की कीमतों की तुलना में क्लासिक 350 की कीमतों अब तक 6,289 रुपये का इजाफा हुआ है। दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक दो महीने की अवधि में, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की कीमतों में औसत 3.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की नई कीमत

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की हर कलर वेरिएंट के साथ पूरी कीमत सूची यहां देखें:

  • क्लासिक 350 (ऐश / चेस्टनट / रेडडिच रेड / प्योर ब्लैक / एम सिल्वर): 1,67,235 रुपये
  • क्लासिक 350 (काला): 1,75,405 रुपये
  • क्लासिक 350 (गन ग्रे अलॉय व्हील): 1,89,360 रुपये
  • क्लासिक 350 (ऑरेंज एम्बर / मेटालियो सिल्वर): 1,89,360 रुपये
  • क्लासिक 350 (स्टील्थ ब्लैक / क्रोम ब्लैक): 1,92,608 रुपये
  • क्लासिक 350 (गन ग्रे स्पोक व्हील): 1,77,294 रुपये
  • क्लासिक 350 (सिग्नल एयरबोर्न ब्लू): 1,85,902 रुपये

आपकी जानकारी के ल‍िए बता दें कि सभी कीमतें एक्स-शोरूम, अहमदाबाद की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कीमतों को इसी महीने से लागू कर दिया गया है। कीमतों में किए गए इजाफे के बाद बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में पहले की तरह 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 19.1bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

 सबसे ज्यादा बिकने वाली बुलेट
 

सबसे ज्यादा बिकने वाली बुलेट

बता दें कि कंपनी जल्द ही देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन भी पेश करने की योजना बना रही है। नेक्स्ट-जेनरेशन क्लासिक 350 को पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर फर्राटा भरते हुए कई बार देखा गया है और उम्मीद है कि इस साल के आखिर में भारत में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। यह मीटियोर 350 मोटरसाइकिल में इस्तेमाल किए गए एक नए इंजन और प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। 

 जान‍िए फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस

जान‍िए फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशंस

इसके अलावा, नई क्लासिक 350 में ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर मिलने की भी उम्मीद है जो कि Meteor 350 में शुरू हुआ था। क्लासिक 350 के मौजूदा मॉडल में 346 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड UCE मोटर मिलता है। यह इंजन 19.2 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह एक स्टील सिंगल-डाउनवॉच फ्रेम चेसिस पर आधारित है और फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में 19 / 18 इंच का व्हील्स सेटअप मिलता है।

 

Read more about: royal enfield बुलेट
English summary

Royal Enfield Classic 350 Gets Costlier Yet Again Know The Latest Prices

Royal Enfield, one of the country's largest auto companies, has again raised prices of the popular Classic 350 motorcycle.
Story first published: Saturday, February 13, 2021, 16:42 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X