For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बुलेट : लॉन्च हुई नई Royal Enfield Himalayan, जानिए कीमत और फीचर्स

बुलेट की शौक रखने वालों के ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी बुलेट का दीवाना तकरीबन हर कोई है।

|

नई द‍िल्‍ली: बुलेट की शौक रखने वालों के ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी बुलेट का दीवाना तकरीबन हर कोई है। रॉयल बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने इसे भारत के अलावा यूरोप और यूके में भी उतारा है। कंपनी ने इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 2,01,314 लाख रुपये रखी है। Bullet : मोबाइल ऐप से बुक करें बाइक, Royal Enfield ने शुरू कि नई सर्विस

 
बुलेट : लॉन्च हुई नई Royal Enfield Himalayan, जानिए कीमत

बुलेट बुकिंग के लिए उपलब्ध
भारतीय दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमालयन को आज लॉन्‍च कर दिया है। ये बाइक 11 फरवरी 2021 यानी से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी। 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में तीन नई कलर स्कीम और कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ-साथ ट्राइपर नेविगेशन सिस्टम शामिल है। 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक अपनी लॉन्चिंग को लेकर लंबे समय से चर्चा में थी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को 6 नये कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

 बाइक स्पेसिफिकेशन

बाइक स्पेसिफिकेशन

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में तीन नई कलर स्कीम और कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ-साथ ट्राइपर नेविगेशन सिस्टम शामिल है। बता दें की यह भले ही इसे नई हिमालयन ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ उतारा गया है, लेकिन एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल का लेआउट और डिजाइन पहले जैसा ही रखा गया है। पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कंपनी बाइक के नए एडिशन को रॉयल एनफील्ड हिमालयन यूके डिस्ट्रीब्यूटर MotoGB कंपनी के साथ मिलकर पेश किया है।

 रॉयल एनफील्ड हिमालयन के नए फीचर्स
 

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के नए फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 2021 में 411cc सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 24.3bhp और 32Nm टॉर्क जेनेरेट करती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही इसमें दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। यह नया ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से लैस रहेगा जो कि आपके स्मार्टफोन से जुड़ा हो सकता है। यह आपको कहां कब मुड़ना है इसके बारे में दिशा निर्देश देता रहेगा।

 रॉयल एनफील्ड हिमालयन बुलेट 6 कलर में मौजूद

रॉयल एनफील्ड हिमालयन बुलेट 6 कलर में मौजूद

2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को 6 नए कलर में पेश किया गया है। ये कलर है- मिराज सिल्वर, ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन। इसके अलावा मोटरसाइकिल को 3 थीम- रॉक रेड, लेक ब्लू और ग्रेवल ग्रे के साथ मौजूदा कलर पैलेट में पेश किया गया है।

 जानि‍ए सभी वेरियंट्स की कीमत

जानि‍ए सभी वेरियंट्स की कीमत

बता दें कि कीमत की बात की जाय तो कंपनी ने अपने इस बाइक के दाम में बढ़ोतरी की है। नई हिमालयन की कीमत 2.01 लाख (एक्स-शोरूम चेन्नई) है।
मिराज सिल्वर - 2,36,286 रुपये
ग्रेवल ग्रे - 2,36,286 रुपये
लेक ब्लू - 2,40,285 रुपये
रॉक रेड - 2,40,285 रुपये
पाइन ग्रीन - 2,44,284 रुपये
ग्रेनाइट ब्लैक - 2,44,284 रुपये
रॉयल एनफील्‍ड ने कहा कि 11 फरवरी 2021 से नई आरई हिमालयन देशभर में रिटेल सेल के लिए उपलब्‍ध करा दी जाएगी।

Bullet का नए साल पर झटका, जानिए कितना हो गई महंगीBullet का नए साल पर झटका, जानिए कितना हो गई महंगी

Read more about: royal enfield बुलेट
English summary

Royal Enfield Himalayan 2021 Launched In India Know The Prices And features

Royal Enfield, one of the country's largest auto companies, has launched 2021 Royal Enfield Himalayan in India. The starting price of this bike is 2.36 lakh rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X