For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield : आधी से भी कम कीमत में मिल रही Bullet, जानें खरीदने का तरीका

रॉयल एनफील्ड का लुक काफी लोगों को अपनी तरफ खींचता है लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए काफी लोग इसे खरीद नहीं पाते। बुलेट की शौक रखने वालों के ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है।

|

नई द‍िल्‍ली: रॉयल एनफील्ड का लुक काफी लोगों को अपनी तरफ खींचता है लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए काफी लोग इसे खरीद नहीं पाते। बुलेट की शौक रखने वालों के ल‍िए काफी अच्‍छी खबर है। दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड आमतौर पर अपने बुलेट मॉडल के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में पॉप्युलर है। बुलेट नाम सुनते ही जहन में एक दमदार छवि समाने आती है। लेकिन बात जब खरीदने की आती है तो महंगी कीमत की वजह से वह हमारी ख्‍वाइश बन जाती है। यहां म‍िल रही 30 हजार रु से कम में बाइक्स, जान‍िए खरीदने का तरीका ये भी पढ़ें

 
Royal Enfield : आधी से भी कम कीमत में मिल रही Bullet

बुलेट खरीदने का सपना हुआ पूरा
हर बाइकर का सपना होता है बुलेट की सवारी। अगर आपका ये सपना अभी तक अधूरा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन्स बताएंगे जो आप आराम से सस्‍ते में बुलेट खरीद सकते हैं। आज हम आपको अपनी खबर के जर‍िए बताएंगे कि आधे से भी कम कीमत में सेकेंड हेंड बाइक कैसे और कहां से खरीद सकते है आप। अच्‍छी बात तो ये है कि आपको अपनी पंसदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक को खरीदने के लिए कंपनी के शोरूम में जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे-बैठे इसे ऑर्डर कर सकेंगे।

 घर बैठे इस वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करें बुलेट

घर बैठे इस वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करें बुलेट

अगर आप रॉयल एनफील्ड की बुलेट लेना चाहते है तो इसके लि‍ए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे मशहूर ऑनलाइन वेबसाइट Droom से ही, आधे से भी कम कीमत में रॉयल एनफील्ड की शानदार बुलेट बुक कर सकते हैं। आपको वेबसाइट पर म‍िल रहे कुछ बुलेट की जानकारी देंगे, ताकि आप उन बाइक्‍स के बारे में जान लें और खरीद सके। जानकारी दें क‍ि यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। ध्‍यान दें कि ये सभी बाइक्स दिल्ली के साथ ही साथ दूसरे शहर में भी उपलब्‍ध है। इस बात का भी ख्‍याल रखें कि पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके दस्तावेज और कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी लेना बेहद जरूरी होता है।

मात्र 33,500 में खरीदें एनफील्ड थंडरबर्ड
 

मात्र 33,500 में खरीदें एनफील्ड थंडरबर्ड

रॉयल एनफील्ड की मशहूर क्रूजर बाइक थंडरबर्ड 350 सीसी, जो कि 2005 मॉडल की है। ये बाइक 49,463 किलोम‍ीटर चली है। बात करें अगर कीमत की तो 33,500 में म‍िलेगी। जानकारी दें कि ये बाइक रेड कलर में दिल्‍ली से खरीद सकते है। इसके साथ ही एक और दमदार थंडरबर्ड आप सस्‍ते में खरीद सकते है। रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड जो कि 350 सीसी, 2009 मॉडल की है। 54,000 किलोमीटर इस बाइक को चलाई गयी है ज‍िसकी कीमत 35,000 है। जानकारी दें कि ये बाइक ब्‍लैक कलर में फरीदाबाद से खरीद सकते है। वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्‍छी थंडरबर्ड बाइक 350 सीसी में उपलब्‍ध है, आप चाहें तो अपने शहर का व‍िकल्‍प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।

 1.52 लाख की क्लॉसिक को खरीदें 50,000 रुपये

1.52 लाख की क्लॉसिक को खरीदें 50,000 रुपये

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की शानदार बाइक क्लॉसिक कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग ​बाइक है। जानकारी दें कि बाइक Droom वेबसाइट पर ये बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 500 सीसी की 2010 मॉडल, जो कि 13,000 किलोमीटर तक चल चुकी है, वहीं बाइक की कीमत 50,000 रुपये है। जानकारी दें कि ये बाइक यलो कलर में पुने से खरीद सकते है। वहीं एक और बाइक जो कि 350 सीसी की 2012 मॉडल की है। 28,000 किलोमीटर तक चली है और इसकी कीमत 60,000 रुपये तय की गई। जानकारी दें कि ये बाइक ब्‍राउन कलर में कोलकाता से खरीद सकते है। इसके साथ ही वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्‍छी बाइक 350 सीसी या 500 सीसी में उपलब्‍ध है, आप चाहें तो अपने शहर का व‍िकल्‍प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।

 काफी सस्‍ते खरीदें बुलेट, बढ़‍िया है मौका

काफी सस्‍ते खरीदें बुलेट, बढ़‍िया है मौका

अगर आप रॉयल एनफील्ड की बुलेट लेने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि Droom की वेबसाइट पर बड़ी आसानी से ये बाइक ले सकते है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सीसी, जो कि 1992 मॉडल की है। ये बाइक 15,000 किलोम‍ीटर चली है। बात करें अगर कीमत की तो 43,000 में म‍िलेगी। जानकारी दें कि ये बाइक ब्‍लैक कलर में पूरी से खरीद सकते है। इसके साथ ही एक और बुलेट जो कि 350 सीसी, 1990 मॉडल की है। 35,000 किलोमीटर इस बाइक को चलाई गयी है ज‍िसकी कीमत 45,000 है। जानकारी दें कि ये बाइक रेड कलर में मथुरा से खरीद सकते है। वेबसाइट पर ऐसी और भी अच्‍छी बुलेट 350 सीसी में उपलब्‍ध है, आप चाहें तो अपने शहर का व‍िकल्‍प चुन कर पसंद की बाइक खरीद सकते है।

 ऑनलाइन इस वेबसाइट से बुक करें बुलेट

ऑनलाइन इस वेबसाइट से बुक करें बुलेट

जानकारी दें क‍ि यहां पर बुलेट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो ड्रूम वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। इसके अलावा भी आप ऑनलाइन Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr पर भी सेकंड हैंड बुलेट खरीद सकते हैं। इन सभी जगहों पर आपको सस्‍ते में सेकेंड हैंड बुलेट खरीदने का मौका म‍िलेगा। आप अपने शहर के ह‍िसाब से बुलेट का चुनाव कर सकते है।

 सेकंड हैंड बुलेट खरीदने वक्‍त इन बातों का रखें ख्याल

सेकंड हैंड बुलेट खरीदने वक्‍त इन बातों का रखें ख्याल

सेकंड हैंड बुलेट खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेना जरूरी होता है। ये जानकरी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। सबसे पहले अपना बजट बना लें कि आपको कितने तक बुलेट खरीदना है। उसके बाद किस तरह की बुलेट लेना आप पसंद करते हैं। सेकेंड हैंड बुलेट को यूज्ड-बुलेट ब्रोकर, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर बुलेट मालिक से डायरेक्ट खरीदा जा सकता है। इस तरह आप दो से तीन जगह बुलेट रेट्स कम्पेयर कर लें। उसके बाद सबसे जरूरी बात है बुलेट के पार्ट्स, तो पहले पार्ट्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। वहीं बुलेट को खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें। बुलेट के टायर अवश्य चेक करें कि उसमें कितने पुराने टायर हैं।

Read more about: royal enfield बुलेट
English summary

Royal Enfield Bullet Getting Less Than Half The Price Know How To Buy

If you want to take the old Royal Enfield bullet for a low price, then read this news.
Story first published: Monday, November 23, 2020, 12:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X