For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Royal Enfield : महज 10 हजार रु में बुक करें ये बुलेट

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक क्लासिक 350 BS6 को भारतीय बाजार में लॉंच किया था। इस बाइक में कंपनी ने इंजन अपडेट किया था।

|

नई द‍िल्ली: हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक क्लासिक 350 BS6 को भारतीय बाजार में लॉंच किया था। इस बाइक में कंपनी ने इंजन अपडेट किया था। इसके साथ ही डिजाइन में भी बड़ा बदलाव किया गया, लेकिन अब कंपनी अपनी नई बुलेट 350 BS-VI को लॉन्च करने जा रही है। देखा जाए तो कंपनी की यह नई बाइक भले ही ग्राहकों के लिए पसंदीदा बनी हो, लेकिन ये पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है। आधी से भी कम कीमत पर मिल रही बुलेट, जानें खरीदने का तरीका ये भी पढ़ें

बुलेट 350 BS-VI को बुक करें मात्र 10 हजार रुपये में

बुलेट 350 BS-VI को बुक करें मात्र 10 हजार रुपये में

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 BS-VI की बुकिंग शुरू कर दी हैं। अभी कंपनी की भारत में मौजूद चुनिंदा डीलरशिप्स पर ही बुकिंग्स ली जा रही हैं। वहीं डीलर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, नई लॉन्च होने वाली बुलेट 350 BS-VI को 10000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है। बता दें कि बुलेट इस वक्त रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत किक स्टार्ट वेरिएंट के लिए 1.14 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के लिए 1.30 लाख रुपये है। BS-VI अपग्रेडेशन के बाद रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमतें दिल्ली में 7000 से 8000 रुपये बढ़ सकती हैं।

इंजन और पावर काफी दमदार

इंजन और पावर काफी दमदार

  • बुलेट 350 BS-VI में बहुत ज्यादा बदलाव दिए जाने की उम्मीद कम है।
  • हालांकि इसे नए रंगों में पेश किया जा सकता है।
  • रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 BS-VI में अभी की ही तरह 346cc, सिंगल सिलिंडर इंजन और 5 स्पीड ट्रांसमिशन रहेगा।
  • लेकिन अब बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी मिलेगी।
  • बाइक का इंजन BS-IV वर्जन में 19.8 bhp पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेक्स व सस्पेंशन

  • बुलेट 350 BS-VI के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप होगा।
  • वहीं अगर ब्रेक्स की बात करें तो पहले की ही तरह नए मॉडल में भी ​फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 153 mm ड्रम ब्रेक सेटअप मिलेगा।
  • इसके साथ ही उम्मीद है कि बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मौजूद रहेगा।
  • हालांक‍ि इससे पहले रॉयल एनफील्ड जनवरी में क्लासिक 350 और हिमालयन का BS VI वर्जन पेश कर चुकी है।
क्लासिक 350 BS VI की कीमत जानिए यहां

क्लासिक 350 BS VI की कीमत जानिए यहां

क्लासिक 350 BS VI की एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये है, जो कि BS IV मॉडल से 11000 रुपये ज्यादा है। बता दें कि इस बाइक में अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मौजूद है। इसके अलावा अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कुछ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं। क्लासिक 350 में 346cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन है। यह 5,250 rpm पर 19 HP पावर और 4000 rpm पर 28 NM का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मौजूद है।

ह‍िमालयन BS VI की कीमत और फीचर जानिए यहां

ह‍िमालयन BS VI की कीमत और फीचर जानिए यहां

हिमालयन BS VI की एक्स शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये से शुरू है। यह BS-IV मॉडल से लगभग 6000 रुपये महंगी है। नई हिमालयन के स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट कलर्स की एक्स शोरूम कीमत 186811 रुपये है। स्लीट ग्रे और ग्रेवल ग्रे की एक्स शोरूम कीमत 189565 रुपये है। नए रॉक रेड और लेक ब्लू ड्युअल टोन कलर्स वाले मॉडल 191401 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेंगे। बता दें कि BS-VI अपग्रेड के अलावा नई हिमालयन में अब स्विचेबल एबीएस, हजार्ड्स लाइट्स और ड्युअल टोन कलर ऑप्शंस भी मिलेंगे। वहीं नई BS-VI हिमालयन के कलर ऑप्शंस में दो ड्युअल टोन कलर- लेक ब्लू और रॉक रेड, स्नो व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक, स्लीट ग्रे और ग्रेवल ग्रे शामिल हैं। BS-VI हिमालयन में 411cc, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 24.3 bhp पावर और 32 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में पहले से फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम है।

मार्च और अप्रैल में महंगी हो जाएगी ये चीजें, ये है लिस्ट ये भी पढ़ेंमार्च और अप्रैल में महंगी हो जाएगी ये चीजें, ये है लिस्ट ये भी पढ़ें

Read more about: royal enfield बाइक
English summary

Royal Enfield Book These Bullets For Just Rs 10 Thousand

Royal Enfield has started booking the Bullet 350 BS-VI, The Bullet is currently the cheapest bike of Royal Enfield।
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X