For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्याज ने अब सरकार के निकाल दिए आंसू, जानें क्या हुआ

|

नई दिल्ली। पिछले कुछ माह से प्याज का बढ़ता दाम देश के लोगों के आंसू निकाल रहा था। इसके दाम अभी तक घटे नहीं हैं, लेकिन इस महंगे प्याज ने अब मोदी सरकार के आंसू निकालना शुरू कर दिया है। दरअसल केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने कल यानी 13 जनवरी 2020 को खुदरा महंगाई जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें सबसे ज्यादा दाम सब्जियों का ही बढ़ा हुआ बताया गया है। यह आंकड़े दिसंबर 2019 की महंगाई के हैं। इसमें सबसे ज्यादा असर प्याज के बढ़ते दाम का है। महंगाई की इस बढ़ती दर के चलते हो सकता है कि अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रेपो रेट घटाने की स्थिति में न रह जाए।

प्याज ने अब सरकार के निकाल दिए आंसू, जानें क्या हुआ

पान-तंबाकू और नशीले पदार्थ ज्यादा महंगे नहीं हुए

पान-तंबाकू और नशीली चीजें की महंगाई दिसंबर 2019 में केवल 3.37 फीसदी ही बढ़ी है, जबकि सब्जियां 60 फीसदी से ज्यादा महंगी हुई हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डाली इससे ज्यादा महंगाई आम लोगों के खाने पीने की चीजों की बढ़ी है।

ये हैं एनएसओ की तरफ से जारी आंकड़े

किस चीज में कितनी बढ़ी महंगाई

-सब्जियां 60.50 फीसदी
-दालें और उनके उत्पाद 15.44 फीसदी
-मांस और मछली 9.57 फीसदी
-अंडे 8.79 फीसदी
-मसाले 5.76 फीसदी
-फल 4.45 फीसदी
-अनाज और उनके उत्पाद 4.36 फीसदी
-दूध और दुग्ध उत्पाद 4.22 फीसदी
-पान तंबाकू और नशीली चीजें 3.37 फीसदी
-चीनी और मिठाइयां 3.35 फीसदी
-तेल और वसा 3.11 फीसदी
-तैयार भोज्य पदार्थ 2.20 फीसदी
-पेय, जो नशीले नहीं 1.42 फीसदी

नवंबर में महंगाई दर 5.54 फीसदी थी

जुलाई 2016 के बाद दिसंबर 2019 पहला महीना है, जब महंगाई दर रिजर्व बैंक की अपर लिमिट (2-6 फीसदी) को पार कर गई है। अक्टूबर महीने में महंगाई दर 4.62 फीसदी थी, जो नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 फीसदी पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें : मंदी का है डार, तो भारत की जगह सीधे अमेरिका में ऐसे करें निवेश

English summary

Retail inflation at 6-year high in December 2019 due to expensive onions

After the rise in retail inflation due to expensive onions, it will not be easy for RBI to reduce the repo rate.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X