For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलायंस : एक और मामले में सबसे आगे निकली आरआईएल

|

नयी दिल्ली। देश की सबसे प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड या आरआईएल एक और मामले में सबसे आगे निकल गयी है। बाजार पूँजी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी इस बार पेट्रोल और डीजल की बिक्री के मामले में पूरी इंडस्ट्री को पछाड़ दिया है। कंपनी ने 2019 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अपने करीब 1400 पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल की बिक्री में दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की। दुनिया के सबसे बड़े तेल रिफाइनिंग परिसर की संचालक रिलायंस ने कहा कि कंपनी ने अपने 1,394 फ्यूल रिटेल आउटलेट्स यानी पेट्रोल पंपों से डीजल की बिक्री में 11 फीसदी और पेट्रोल की बिक्री में 15 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की। यह पूरी इंडस्ट्री के मुकाबले काफी अधिक है। आपको बता दें कि इस दौरान इंडस्ट्री की डीजल बिक्री में 0.2 फीसदी और पेट्रोल सेल्स में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

रिलायंस : एक और मामले में सबसे आगे निकली आरआईएल

हर पेट्रोल पंप से बिका 342000 लीटर ईंधन
रिलायंस के हर पेट्रोल पंप से हर महीने 342000 लीटर ईंधन की बिक्री हुई। ये बाकी सरकारी पेट्रोल पंप कंपनियों के मुकाबले दोगुना, जिनमें इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम शामिल हैं। कंपनी ने एक प्रेजेंटेशन में इन आंकड़ों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि अक्टूबर-दिसंबर में भारत की तेल मांग में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं पेट्रोल मांग में 7.1 फीसदी और एलपीजी में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। रिलायंस ने कहा कि उसके नेटवर्क के माध्यम से खुदरा और थोक ईंधन बिक्री में एक मजबूत बढ़त दिखी।

कितनी रही आमदनी
रिलायंस ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की पेट्रो खुदरा बिक्री आमदनी 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,725 करोड़ रुपये रही। इन तीन महीनों में कंपनी ने 53.8 करोड़ लीटर ईंधन बेचा। रिलायंस द्वारा संचालित 1,394 पेट्रोल पंपों में से 518 की मालिक रिलायंस खुद है, जबकि शेष डीलरशिप पर संचालित होते हैं। पिछले साल अप्रैल में, रिलायंस ब्रिटेन की बीपी पीएलसी को 7,000 करोड़ रुपये में अपने पेट्रो रिटेल बिजनेस की 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर सहमत हुई थी।

यह भी पढ़ें - रिलायंस को क्यों पड़ी 14,370 करोड़ रुपये के लोन की जरूरत, जानें यहां

English summary

Reliance overtakes entire industry in petrol and diesel sales

Reliance registered an increase of 11 per cent in diesel sales and 15 per cent in petrol sales from its 1,394 fuel retail outlets i.e. petrol pumps.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X