For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएम किसान : आज 1 साल पूरा, किसानों को मिल चुका है 51 हजार करोड़ रुपये

|

नई दिल्ली। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में केंद्र सरकार द्वारा अब तक 50,850 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की जा चुकी है। यह जानकारी सरकार की ओर से दी गई है। पीएम-किसान योजना को 1 साल पूरे होने पर दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसमें सरकार की तरफ से इस योजना की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी। आधिकारिक सूत्र ने रविवार को बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

पीएम किसान : आज 1 साल पूरा, बंट चुका है 51 हजार करोड़ रुपये

ठीक 1 साल पहले शुरू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक रूप से इस योजना का शुभारंभ 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक भव्य समारोह के साथ किया था। यह योजना एक दिसंबर, 2018 से ही प्रभावी है। पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये की राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में हर चार महीने में सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती है।

8 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला

सरकार ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 50,850 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की जा चुकी है। कृषि जनगणना 2015-16 के अनुमानों के आधार पर योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या लगभग 14 करोड़ है। 20 फरवरी, 2020 तक, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा पीएम-किसान वेब पोर्टल पर अपलोड किए गए लाभार्थियों के आंकड़ों के आधार पर, 8.46 करोड़ किसान परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है।

क्या है पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को एक वित्तीय साल में 6000 रुपये की मदद देती है। यह पैसा 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में पूरे साल के दौरान दिया जाता है। किसानों को इस स्कीम का फायदा लेने के लिए अपना आधार नंबर देना होता है।

यह भी पढ़ें : 1 लाख रु का तैयार हो जाएगा फंड, 1200 रु से शुरू करें निवेश

English summary

PM Kisan Yojana Completed 1 year PM Kisan in hindi

Under the PM Kisan Yojana, the Modi government has distributed about 51 thousand crore rupees in 1 year.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X