For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

OnePlus की 3 सस्ती SmartTV आज भारत में होंगी लॉन्च, जानि‍ए कीमत और फीचर

वनप्लस अपना किफायती स्मार्ट टीवी ला रहा है। वनप्लस आज भारत में अपनी नई टीवी सीरीज वनप्लस टीवी 2020 को लॉन्च करने वाला है।

|

नई द‍िल्‍ली: वनप्लस अपना किफायती स्मार्ट टीवी ला रहा है। वनप्लस आज भारत में अपनी नई टीवी सीरीज वनप्लस टीवी 2020 को लॉन्च करने वाला है। पिछली सीरीज के मुकाबले नई सीरीज के वनप्लस टीवी सस्ते होंगे। वनप्लस आज 2 जुलाई को भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि कंपनी की ये टीवी बजट सेगमेंट में पेश की जाएगी, जिसकी कीमत का खुलास खुद कंपनी ने कर दिया है।

OnePlus की 3 सस्ती SmartTV आज भारत में होंगी लॉन्च

टीवी की लॉन्चिंग आज शाम 7 बजे
अच्छी बात ये है कि वनप्लस टीवी को 20 हज़ार से कम के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी सामने आया है कि कंपनी इसे तीन साइज़ में पेश करेगी। इस टीवी की लॉन्चिंग शाम 7 बजे होगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। इस ऑनलाइन इवेंट को वनप्लस इंडिया के ऑफिशल ट्विटर और यूट्यूब पेज पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप यहां दिए गए स्ट्रीमिंग लिंक पर भी क्लिक करके इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

वनप्लस की 3 सस्ती स्मार्ट टीवी भारत में होंगी लॉन्च
मिली जानकारी के मुताबिक वनप्लस टीवी 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच के साइज़ में आएगी। कंपनी के चीफ पीट लाउ ने टीवी के कुछ फीचर्स का पता चल गया है। ये टीवी एचडी, फुल एचडी और क्वाड एचडी रेजोलूशन के साथ आने की बात कही गई है। बताया गया कि वनप्लस टीवी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आएगी। इसके साथ ही इसके फ्रेम के लिए कारबन फाइबर स्पेशल अलूमिनियम अलॉय दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस टीवी Q1 सीरीज़ की तरह ही है। बताया गया है कि वनप्लस की ये टीवी बहुत ही पतले बेज़ल के साथ, Dolby Atmos सपोर्ट और स्लिम सपोर्ट के साथ आएंगीं।

वनप्लस टीवी की कीमत जान‍िए यहां
वनप्लस की दी गई जानकारी से मालूम हुआ है कि 32 इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये, 43 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 49,999 रुपये रखी जा सकती है। इसके अलावा वनप्लस के नए स्मार्ट टीवी के लिए अमेजन पर पहले से ही प्री-बुकिंग चल रही थी, जिसमें ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर मिल रहा है। पता चला है कि ये वनप्लस 8 सीरीज़ स्मार्टफोन से भी पतला होगा। टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर्स को 90 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा, जिससे 50 फीसदी और डीप बेस का एक्सपीरिएंस मिलेगा। नए वनप्लस टीवी सिनेमैटिक डिस्प्ले और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा और इसमें नेटफ्लिक्स पहले से इंस्टॉल रहेगा।

PNG गैस कनेक्शन लेना पड़ेगा महंगा, चुकाना पड़ सकता है दोगुना चार्ज ये भी पढ़ेंPNG गैस कनेक्शन लेना पड़ेगा महंगा, चुकाना पड़ सकता है दोगुना चार्ज ये भी पढ़ें

Read more about: india टीवी
English summary

OnePlus 3 Affordable SmartTV Will Be Launched In India Today

OnePlus Smart TV will be offered in 3 sizes today. The new OnePlus TVs will be cheaper than the previous series TVs.
Story first published: Thursday, July 2, 2020, 12:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X