For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Nissan मैग्नाइट : 5 लाख रु की ये SUV 11000 रु में करें बुक, कुछ ही दिन है मौका

सस्ते में कार खरीदने का सुनेहरा मौका मि‍ल रहा है। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी को लॉन्च कर दिया है।

|

नई द‍िल्‍ली: सस्ते में कार खरीदने का सुनेहरा मौका मि‍ल रहा है। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले काफी कम रखी है। car : 4 लाख रु से कम कीमत में खरीदें ये शानदार माइलेज और धांसू फीचर्स वाली कार ये भी पढ़ें

Nissan मैग्नाइट : 5 लाख रु की ये SUV 11000 रु में करें बुक

सस्ते में कार खरीदने का 31 दिसंबर तक बेहतरीन मौका
तो अगर आपका बजट 5 लाख रुपये है और आप नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक बेहतरीन मौका है। आप 4.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत पर निसान की एसयूवी मैग्नाइट खरीद सकते हैं। दरअसल, निसान मैग्नाइट भारतीय बाजार में 2 दिसंबर को लॉन्च हो गई।

 11,000 रुपये के टोकन मनी के साथ करें बुकिंग

11,000 रुपये के टोकन मनी के साथ करें बुकिंग

बता दें कि निसान मोटर्स ने मैग्नाइट एसयूवी को 4.99 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने 11,000 रुपये के टोकन मनी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। अपनी किफायती कीमत के साथ मैग्नाइट भारत की सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है। एक खास योजना के तहत मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपये रखी है. 31 दिसंबर के बाद मैग्नाइट की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपये हो जाएगी। यानी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक बुक कराने पर बड़ा लाभ मिलने वाला है।

अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले काफी कम

अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले काफी कम

निसान ने सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च कर दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती पेश कर दी है। निसान मैग्नाइट एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में मैग्नाइट मारुति की विटारा ब्रेजा, हुंडई की वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और होंडा की डब्ल्यूआर-वी को सीधी चुनौती देगी। कह सकते है क्योंकि कीमत सबसे सस्ती निसान मैग्नाइट है।

मैग्नाइट के पेट्रोल वेरिएंट का दाम

मैग्नाइट के पेट्रोल वेरिएंट का दाम

नई मैग्नाइट के 1.0 लीटर के पेट्रोल वेरिएंट का दाम 4.99 लाख से 7.55 लाख रुपये है। वहीं 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल टिम्स की कीमत 6.99 लाख से 8.45 लाख रुपये है। टर्बो पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट का दाम 7.89 लाख से 9.35 लाख रुपये है। नई मैग्नाइट को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है। मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर एसयूवी है। इसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है। अच्‍छी बात तो ये है कि इस कार को 9 कलर में खरीद सकते हैं। निसान मैग्नाइट का स्पोर्टी लुक है। इसमें स्लीक लुक वाली एलईडी हैडलैंप्स और एलईडी DRLs दिए गए हैं। कार में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि निसान मैग्नाइट को 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हालांकि इसका डिजाइन जापान में तैयार किया गया है।

 मैग्नाइट की सेफ्टी फीचर्स भी है खास

मैग्नाइट की सेफ्टी फीचर्स भी है खास

इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। इसमें चारों तरफ कैमरा दिए गए हैं, जो चारों तरफ का व्यू देते हैं। एक बटन दबाकर लिस्ट में से जरूरत के मुताबिक कैमरा व्यू चुन सकते हैं। केबिन में एंड्रॉइड ऑटो के लिए सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। वहीं अगर सेफ्टी की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे जरूरी फीचर्स दिए हैं।

Read more about: car कार
English summary

Nissan Magnite SUV booked for just Rs 11000

There is a golden opportunity to buy a Nissan Magnite SUV car cheaply. Book immediately for just 11 thousand.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X