For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : हर महीने 6000 रु से बन सकता है 13.5 करोड़ रु, जानिये कैसे

|

नयी दिल्ली। एसआईपी ने लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश करना को आसान बना दिया है। म्यूचुअल फंड एसआईपी एक ऐसा रास्ता है, जिससे छोटी-छोटी रकम का निवेश करके बड़ी राशि हासिल की जा सकती है। टैक्स और निवेश विशेषज्ञों के अनुसार अगर कोई निवेशक इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करके कुछ अधिक जोखिम लेने के लिए तैयार हो तो वे लंबी अवधि में करोड़पति बन सकता है। हालांकि इसके लिए लंबी अवधि में प्लान के साथ निवेश करना होगा। बाजार जानकार बताते हैं कि 20 साल या इससे अधिक की अवधि में निवेश से 15-17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है, क्योंकि इतनी लंबी अवधि में फंड मैनेजर बाजार के मुकाबले आसानी से 3-5 फीसदी अधिक रिटर्न हासिल करवा सकते हैं। आइये जानते हैं महीने का हजारों रुपये का रिटर्न कैसे करोड़ों रुपये में बदल सकता है।

6000 रुपये महीने की एसआईपी से करोड़पति

6000 रुपये महीने की एसआईपी से करोड़पति

ये मानते हुए कि म्यूचुअल फंड में निवेश से 30 सालों की अवधि में आपको 15 फीसदी का रिटर्न मिलेगा अगर कोई निवेशक हर महीने 6000 रुपये की मासिक एसआईपी करे तो 30 सालों की अवधि के बाद निवेशक को कुल मैच्योरिटी राशि मिलेगी 4,15,39,678 करोड़ रुपये। यह मैच्योरिटी राशि तब संभव है जब म्यूचुअल फंड निवेशक एसआईपी निवेश के बेसिक स्टाइल के साथ निवेश करता रहे। यानी 30 सालों तक हर महीने 6000 रुपये का निवेश करते हुए आप 30 सालों में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हासिल करेंगे।

स्टेप-अप ट्रिक से बनेंगे 13.5 करोड़ रुपये

स्टेप-अप ट्रिक से बनेंगे 13.5 करोड़ रुपये

सीधे रास्ते से आप 30 सालों में करोड़पति बन सकते हैं। मगर अधिक राशि हासिल करने के लिए स्टेप-अप ट्रिक अपनाना पड़ेगा। इस ट्रिक में बहुत अधिक गणित या जुगाड़ की जरूरत नहीं है। बस करना इतना है कि हर साल अपनी मासिक एसआईपी 15 फीसदी का इजाफा करना है। 30 साल की समान अवधि के लिए मासिक एसआईपी में 15 प्रतिशत वार्षिक स्टेप-अप को मानते हुए, म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से आपको मैच्योरिटी राशि मिलेगी 13,49,45,480 करोड़ रुपये, जो सिम्पल तरीके से निवेश के मुकाबले करीब 3 गुना अधिक है।

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए एसआईपी है बेस्ट

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए एसआईपी है बेस्ट

म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग या एसआईपी के जरिये निवेश करना सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। एसआईपी आपके अलग-अलग फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ा फंड बनाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकती है। इसमें कम से कम 100 रुपये से भी निवेश किया जा सकता है। अलग-अलग फंड हाउस की विभिन्न योजनाओं में एसआईपी की रकम कम-ज्यादा है। करोड़पति बनने के अलावा और भी बहुत कुछ है जो आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Mutual Fund : खरीदना चाहते हैं कार तो ऐसे करें निवेश

English summary

Mutual fund Rs 13 crore can be made from Rs 6000 every month know how

According to tax and investment experts, if an investor is ready to take some more risk by investing in equity mutual funds, then he can become a millionaire in the long term.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X