For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund : खरीदना चाहते हैं कार तो ऐसे करें निवेश

|

नयी दिल्ली। घर के बाद कार खरीदना दूसरा सबसे बड़ा खर्चा हो सकता है। आप कार खरीदने के लिए लोन का सहारा ले सकते हैं, मगर पूरी तरह या कुछ राशि अपनी बचत से चुकाना ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगा। आप ये बचत अपने पास रखने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश करें, ये आपके लिए बेस्ट रहेगा। म्यूचुअल फंड में निवेश पर अच्छा रिटर्न भी मिलेगा। वैसे भी अगर आप लोन लें तो लोन अपने साथ ब्याज का बोझ भी लायेगा। इसलिए बेहतर ये है कि आप लोन के बजाय म्यूचुअल फंड में अपनी बचत का निवेश करें और अच्छे रिटर्न के सहारे अपनी बचत को बढ़ायें। म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग या एसआईपी के जरिये निवेश करना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एसआईपी आपके अलग-अलग फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ा फंड बनाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकती है। कार खरीदने के लिए एसआईपी एक दम परफेक्ट रहेगी। तो आइये जानते हैं एसआईपी से कार खरीदना कैसे संभव है।

शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड

शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड

शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड आपको बेहतर और बिना जोखिम के अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। आपको अपनी हर महीने की बचत या सरप्लस का 80-90 फीसदी हिस्सा किसी शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड में निवेश करना होगा। बता दें कि म्यूचुअल फंड डेब्ट, बॉन्ड और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं, जो इक्विटी से कम जोखिम और बैंक डिपॉजिट से बेहतर ऑप्शन होते हैं। इनमें आप 1-3 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। ये हैं 5 डेब्ट फंड और उनका पिछले 2 साल का रिटर्न :
- एचडीएफसी शॉर्ट टर्म डेट फंड - ग्रोथ : 10.71 फीसदी
- एक्सिस शॉर्ट टर्म फंड - ग्रोथ : 10.46 फीसदी
- आईडीएफसी बॉन्ड फंड - शॉर्ट टर्म - ग्रोथ : 10.42 फीसदी
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शॉर्ट टर्म फंड - ग्रोथ : 10.38 फीसदी
- कोटक बॉन्ड शॉर्ट टर्म प्लान - ग्रोथ : 10.32 फीसदी

अगर आप इनमें से किसी फंड में हर महीने 25000 रुपये की एसआईपी करें तो आपकी 24 महीनों की कुल निवेश राशि होगी 6 लाख रु। जबकि रिटर्न के साथ आपकी कुल राशि हो जायेगी 6.63-6.65 लाख रु।

मल्टी कैप इक्विटी फंड

मल्टी कैप इक्विटी फंड

मल्टी कैप इक्विटी फंड आम तौर पर मार्केट में अलग-अलग तरह के शेयरों में पैसा निवेश करते हैं। ऐसा पोर्टफोलियो में बैलेंस बनाने के लिए किया जाता है। आपको अपनी बचत का बाकी 10-15 फीसदी हिस्सा किसी मल्टी कैप इक्विटी फंड निवेश करना होगा। आइये जानते हैं 4 अच्छे मल्टी कैप इक्विटी फंड और उनके 2 साल के रिटर्न के बारे में।
- डीएसपी इक्विटी फंड - ग्रोथ : 19.73 फीसदी
- एक्सिस मल्टीकैप फंड - ग्रोथ : 19.70 फीसदी
- केनरा रोबेको इक्विटी डाइवर्सिफाइड - ग्रोथ : 16.09 फीसदी
- यूटीआई इक्विटी फंड - ग्रोथ : 15.81 फीसदी

अगर आप इनमें से किसी फंड में 2 साल तक 5000 मासिक का निवेश करें तो आपकी निवेश राशि होगी 1.2 लाख रुपये। पिछले 2 साल के दिये गये रिटर्न के आधार पर आपकी निवेश राशि हो जायेगी 1.4-1.5 लाख रुपये। यानी डेब्ट फंड और मल्टी कैप फंड में मिला कर मासिक 30000 रुपये का निवेश 2 साल में 8.03-8.15 लाख रुपये हो जायेगी। आपके पास 2 साल में एक शानदार कार खरीदने लायक पैसे हाथ में होंगे, वो भी बिना किसी लोन या ब्याज के।
निवेश रणनीति

निवेश रणनीति

आप अपनी निवेश राशि और समय में बढ़ोतरी या कमी कर सकते हैं। ये इस बात निर्भर है कि आप कार कब खरीदना चाहते हैं और कार की कीमत कितनी है। हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव से पैसा खोने से बचने के लिए अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा डेट फंड में रखें।

यह भी पढ़ें - म्यूचुअल फंड में 100 रुपये से शुरू करें निवेश, ये है तरीका

English summary

Mutual Fund If you want to buy a car invest in this way

Short term debt funds can give you better and better returns without risk. You will have to invest 80-90% of your monthly savings or surplus in a short-term debt fund.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X