For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विनिवेश : 1 लाख करोड़ रु की जगह अभी तक मिला केवल 13 हजार करोड़

|

नई दिल्ली। सरकार को चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से अब तक 12,995.46 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, जिसमें आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त 637.97 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। जबकि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा है। विनिवेश से प्राप्त रकम की यह जानकारी निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग से मिली। आईआरसीटीसी के आईपीओ से प्राप्त धन से पहले सरकार को विनिवेश से 12,357.49 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई।

 
विनिवेश : 1 लाख करोड़ की जगह अभी तक मिला 13 हजार करोड़ रु

आईआरसीटीसी की अच्छी लिस्टिंग

इस साल पहलीबार सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में आईआरसीटीसी का प्रदर्शन काफी आकर्षक रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को आईआरसीटीसी के शेयर का भाव 874 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और इसकी बाजार पूंजी अब 14,000 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पब्लिक ऑफरिंग से इसने 5,120 करोड़ रुपये की उम्मीद की थी।

 

रेलटेल कारपोरेशन का आएगा आईपीओ

सरकार रेलवे की सहायक कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन की 25 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए विनिवेश करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अगले साल जनवरी के मध्य में इसका आईपीओ बाजार में आएगा। बाजार विश्लेषकों की माने तो बीपीसीएल में सरकार की 53.29 फीसदी की विकवाली से 57,000 करोड़ रुपये जुटाया जा सकता है, जोकि सरकार के विनिवेश से प्राप्त राजस्व के लक्ष्य का 53.5 फीसदी होगा।

यह भी पढ़ें : चांदी : जानिए रेट कब हो जाएगा 50,000 रुपये के पार

English summary

Modi government is unable to raise money under the disinvestment program set for FY20

The government has set a target of achieving Rs 1.05 lakh crore from disinvestment in the financial year 2019-20.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X